पीएम मोदी ने 68वें जन्मदिन पर काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा – अर्चना
वाराणसी: सोमवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 68वें जन्मदिन पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इन सबके दौरान देशवासियों की उन्नति एवं सुख-समृद्धि की कामना पीएम मोदी ने की।
षोडषोपचार विधि से की पूजा
नैवेद्य के साथ षोडषोपचार विधि से पूजा-अर्चना पीएम ने की। पीएम के हाथ में रक्षासूत्र बांधने के साथ ही ललाट पर तिलक आशीर्वाद स्वरूप ब्राह्मणों ने लगाया। इसके बाद पीएम को जन्मदिवस के अवसर पर पंचमुखी रुद्राक्ष, पंचफल और लाल पेड़ा दिया गया। इन सबके बीच काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के विस्तार के लिए कॉरिडोर के बारे में भी पीएम ने खबर ली।
9:15 बजे पहुंचे छत्ता द्वार
पीएम मोदी, सीएम योगी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के साथ डीरेका से मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन, महमूरगंज, रथयात्रा, लक्सा एवं बांस फाटक होते हुए 9:15 बजे छत्ता द्वार पहुंचे। 9:18 बजे पर गर्भ गृह में गेट नंबर चार से प्रवेश कर वह वहां पहुंच गए। वहां पं. टेक नारायण उपाध्याय के आचार्यत्व में राजेश पाठक, नर्वदेश्वर पांडेय और ओम प्रकाश सहित श्रीकांत मिश्रा के बीच बाबा को दूध, दही, घी, गंगा जल, शहद द्वारा स्नान करवाया गया।
पुष्पों से बनी पांच प्रकार माला चढ़ाई
पीएम ने केसर, चंदन का लेप लगाकर रोली का तिलक यज्ञोपवीत चढ़ाने के बाद किया एवं साथ ही उन्होंने पुष्पों से बनी पांच प्रकार की माला भी चढ़ाई। जिसके बाद घी के दीपक से आरती भी उनके द्वारा की गई। सिर्फ इतना ही नहीं पांच प्रकार के फल और मिष्ठान भी बाबा को चढ़ाया गया। इन सबके उपरान्त मंदिर प्रशासन की तरफ से पंचमुखी रुद्राक्ष की माला एवं लाल पेड़े का प्रसाद पीएम के जन्मदिन के मौके पर दिया गया।
मंदिर कॉरिडार के कामों को देखा
जिसके बाद ज्ञानवापी परिसर में पीएम मोदी बद्रीनाथ गेट से आ गए एवं उन्होंने वहां हो रहे मंदिर कॉरिडार के कामों को भी देखा। इन सबके दौरान वह कमिश्नर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी से बीच – बीच में खबर भी लेते रहे। आगे बढ़ते हुए ज्ञानवापी में स्थित धर्म कूप के बाएं मार्ग पर मस्जिद की बैरिकेडिंग के साथ उन्होंने रानी भवानी गेट पर अपने हाथ धोते हुए वह गेट नंबर चार की तरफ निकल गए।
हर हर महादेव उद्घोष संग किया स्वागत
उनके बहार 9:40 बजे निकलते ही मार्ग पर खड़े रहे काशी की आवाम ने उनका स्वागत हर हर महादेव के उद्घोष के संग किया। काफिले की वापसी से पूर्व पीएम ने अपनी गाड़ी पर बैठने से पूर्व वहां जुटे समस्त काशीवासियों का अभिवादन हाथ हिलाकर स्वीकार किया।