एकाएक मंडुआडीह स्टेशन जा पहुंचे पीएम, लिया प्लेटफॉर्म का जायजा
वाराणसी: सोमवार शाम अचानक मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी जो कि अपने दो दिसवीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे जा थमके। अचानक पीएम मोदी को जब लोगों ने अपने साथ उपस्थित पाया तो वह खुशी से गदगद हो उठे। पीएम के साथ सीएम योगी ने भी इस दौरान न सिर्फ यहां हो रहे निर्माण कार्यों का बल्कि विभिन्न प्लेटफॉर्म पर घूम-घूमकर कर भी व्यवस्था का निरीक्षण किया।
स्टेशन का हुआ है काया पलट
हम आपको बताते चले कि मोदी सरकार के दौरान मंडुआडीह स्टेशन का काया पलट पूर्वोत्तर रेलवे के बड़े टर्मिनल स्टेशन के तौर पर हो गया है। सिर्फ इतना ही नहीं बड़े पैमाने पर अब स्टेशन परिसर का विस्तारीकरण किया जा रहा है। बड़े अधिकारियों ने भी हाल ही में पूर्वोत्तर रेलवे के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का दौरा करने के दौरान यह संदेश दिया कि अपने अगले दौरे के समय पीएम यहां पर आ सकते हैं।
विभिन्न हिस्सों का किया निरीक्षण
दूसरी तरफ पीएम मोदी एवं प्रदेश के सीएम योगी सोमवार की रात अचानक मंडुआडीह स्टेशन जा पहुंचे एवं वहां पर जाकर स्टेशन के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण भी किया। लगभग समस्त प्लेटफॉर्मो को चेक भी किया। इस दौरान पीएम ने सुंदरीकरण के लिये लगायी गयी लाइटिंग सहित स्वचलित सीढ़ियों का भी जायजा लिया एवं विशेष निर्देश रेलवे के अधिकारियों को दिया गया। जैसे ही पीएम मोदी को यात्रियों ने अपने बीच उपस्थित पाया वह खुशी से झूम उठे। सभी यात्रियों का अभिवादन पीएम ने भी हाथ हिलाकर किया।
स्टेशन का नाम बदले जाने की है तेजी
आपको बता दे कि मंडुआडीह स्टेशन के नाम को भी जैसे मुगलसराय का नाम बदलकर पं दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन किया गया है वैसे ही इस स्टेशन का नाम बदले जाने की उत्सुकता भी तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि ”बनारस” नाम बेहद भव्य रूप में तैयार हो रहे इस रेलवे स्टेशन को जल्दी ही दे दिया जायेगा। बता दे कि मंडुआडीह से देश के विभिन्न हिस्सों के लिये ट्रेने संचालित हो रही हैं।