वाराणसी: बाइक सवार बदमाशों ने मारी भांग ठेके के सेल्समैन को गोली

वाराणसी: बाइक सवार बदमाशों ने मारी भांग ठेके के सेल्समैन को गोली

वाराणसी: रविवार की रात चौबेपुर क्षेत्र में भगतुआ चौराहा से चंद कदम की दूरी पर दो बाइक सवार बदमाशों ने उदयनाथ मिश्रा (65) सरसौल निवासी किसान और भांग ठेके के सेल्समैन की पीठ पर गोली से फायरिंग कर दी। आननफानन में दीनदयाल अस्पताल गोली लगने से घायल उदय को ले जाया गया जहां पर उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

वारदात की वजह नहीं हुई साफ

वारदात की वजह साफ नहीं हो सकी है। ठेके पर किसी से हुई कहासुनी और जमीन विवाद की रंजिश को वारदात की वजह मान कर पुलिस खोज-बीन कर रही है। उदयनाथ सेल्समैन के तौर पर चौबेपुर थाना अंतर्गत भगतुआ चौराहा पर स्थित भांग के ठेके पर काम करते हैं। जख्मी उदयनाथ को उनका पुत्र परमानंद मिश्रा दीनदयाल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि रात के तकरीबन पौने नौ बजे उनके पिता घर से पैदल ही ठेका बंद करने के लिए निकल गए थे।

गोली भेद कर हुई पार

भगतुआ चौराहा से तकरीबन पांच सौ मीटर दूर बलुआ मार्ग की तरफ बढ़ने पर दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आकर उदयनाथ की पीठ पर बाएं तरफ गोली मारी जो की भेद कर पार हो गई। परमांनद ने बताया कि जैसे ही गोली की आवाज हुई सभी आसपास के गांव वाले लोग भागकर मौके पर आगए साथ ही परिजनों को भी सूचित कर दिया।

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में कराया गया भर्ती

थानाध्यक्ष चौबेपुर ने मामले के संबंध में बताते हुए कहा है कि वारदात की वजह साफ नहीं हो पाई है। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में उदयनाथ को भर्ती करा दिया गया है। उनकी स्थिति सामान्य होते ही इस संबंध में घरवालों से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।रविवार को बड़ागांव थाना अंतर्गत पुआरी खुर्द (सेमरी) स्थित ईंट भट्ठे पर शराब निर्माण एवं बिक्री से ऊबकर लाठी-डंडा सहित गांव की दर्जनों महिलाओं द्वारा धावा बोल दिया गया। महिलाओं ने सैकड़ों लीटर लहन सहित शराब इन सब के दौरान नष्ट कर दिया। आक्रोशित महिलाओं का यह रूप देखकर मुंशी, मजदूर सहित भट्ठे का मालिक और अन्य लोग मौके पर से रफूचक्कर हो गए।

शराब की वजह जीना हुआ दुर्भर

पुआरी खुर्द (सेमरी) स्थित ईंट भट्ठे पर जा पहुंची महिलाओं द्वारा कहा गया कि शराब की वजह से उनकी जीना दुर्भर हो गया है। घर के पुरुष शराब पीने की वजह से घर के सामान बेचने तक से नहीं चूकते हैं और विरोध करने पर घर की महिलाओं के साथ लड़ाई तक करने लगते हैं। खबर मिलते ही थानाध्यक्ष बड़ागांव मौके पर जा पहुंचे एवं शराब बनाने के उपकरणों को जब्त करने सहित भट्ठियां भी तुड़वाईं। बड़ागांव पुलिस को भी इस दौरान महिलाओं ने आड़े हाथों लेते हुए कटघरे में खड़ा किया। पुलिसकर्मी भी महिलाओं की यह हिम्मत देखकर उनको कुछ कहने का साहस नहीं जुटा पाए।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles