अब आम इंसान भी विमान से वाराणसी से बैंकाक जा सकेगा मात्र 7200 रुपये में
वाराणसी: लोगो के लिए है अब एक बड़ी खुशखबरी स्पाइस जेट मात्र 7200 रुपये में लोगो को करा रहा हैं बैंकाक की सैर। गुरुवार से कोलकाता के लिए स्पाइस जेट विमान सेवा प्रारम्भ कर रहा हैं जो की बैंकाक जाने वाले विमान से कनेक्ट होगी। मात्र 7161 रुपये इसका बेसिक किराया रखा गया हैं।
वाराणसी एयरपोर्ट पर उपलब्ध होगा बोर्डिंग पास
हम आपको बता दे कि स्पाइस जेट का विमान एसजी 3328 शाम 6:30 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरेगा एवं 7 बजकर 55 मिनट पर कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंड करेगा। स्पाइस जेट का ही विमान एसजी 83 रात 12 बजकर 05 मिनट पर कोलकाता से उड़ान भरेगा जो की बैंकाक के स्वर्णभूमि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 2 बजकर 30 मिनट पर भारतीय समयानुसार पहुंचेगा। बताते चले कि एक ही पीएनआर पर दोनों यात्राएं हो सकेगी साथ ही वाराणसी एयरपोर्ट पर ही बोर्डिंग पास भी उपलब्ध हो जाएगा।
किराया भी रखा गया हैं काफी कम
जरूरी कागजात में सिर्फ थाईलैंड जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत होगी। 2000 थाई बात यानी 4000 रुपये में वीजा वहां पहुंचने पर उपलब्ध हो जाएगा एवं सरलता से बैंकाक में घूम सकेंगे। इसके पहले बैंकाक की उड़ान थाई स्माईल वाराणसी से होती है 12500 रुपये जिसका किराया है। स्पाइस जेट के स्थानीय सेल्स मैनेजर राहुल सिंह ने कहा है कि गुरुवार से अभी वाराणसी कोलकाता के बीच सेवा प्रारम्भ की जा रही है एवं बैंकाक से ही इसको कनेक्ट किया जाएगा। फिलहाल वाया कोलकाता से होते हुए विमान बैंकाक जाएगा। यदि यात्रियों की तादाद अच्छी रही तो सीधी विमान सेवा प्रारम्भ की जा सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं जनसामान्य को ध्यान में रखते हुए किराया भी काफी कम रखा गया है जिससे वह भी आराम से यात्रा का आनंद ले सके।