वाराणसी: मंडलीय अस्पताल में मरीज की हुई मृत्यु परिजनों ने मचाया हड़कंप
वाराणसी: बुधवार की दोपहर इमरजेंसी सेवा ठप कर कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट के विरोध में उतरे डॉक्टर सहित फार्मासिस्ट हड़ताल पर चल पड़े। जबकि वॉर्ड में भर्ती मरीजों को कोई समस्या नहीं हुई एवं उनका इलाज चलता रहा।
इमरजेंसी में डॉक्टरों व फार्मासिस्टों ने दिया धरना
हम आपको बताते चले कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग आक्रोशित डॉक्टरों सहित फार्मासिस्टों ने इमरजेंसी में धरना देकर रखी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीएमओ ने बातचीत की पर डॉक्टर नहीं माने। जिला प्रशासन द्वारा शाम 6.30 बजे मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया फिर जाकर हड़ताल वापस हुई।
परिजनों द्वारा लापरवाही का लगाया गया आरोप
अभी हड़ताल बीएचूय के सर सुंदरलाल अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद समापत हुई ही थी कि मंडलीय अस्पताल में हड़ताल प्रारम्भ हो गई। दोपहर ढाई बजे अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के समय जैतपुरा निवासी एक मरीज की मृत्यु हो गई। इसी को लेकर विरोध जताते हुए मरीज के परिजनों द्वारा लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए हड़कम मचाना प्रारम्भ का दिया गया। आरोप है कि इमरजेंसी में तैनात डॉ. जयेश मिश्रा के साथ परिजनों ने लड़ाई – झगड़ा भी किया। जिस वजह से वह चोटिल हो गए है। जब इस बात की खबर अन्य डॉक्टरों के साथ ही कर्मचारियों को हुई तो वह इमरजेंसी में जाकर धरने पर जा बैठे। इन सबके बीच विरोध में नारेबाजी प्रारम्भ कर दी गई।
सीएमओ सहित सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे मौके पर
सीएमओ सहित सिटी मजिस्ट्रेट खबर मिलते ही मौके पर जा पहुंचे एवं कार्रवाई का आश्वासन दिया। इन सबके बाद शाम 6.30 बजे अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघ के पदाधिकारियों के आह्वान पर हड़ताल खत्म हुई। गुरुवार सुबह 9 बजे संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि आपात बैठक जाएगी। जिसमें आगे क्या, कैसे करना है यह सुनिश्चित किया जाएगा। दूसरी तरफ मंडलीय अस्पताल आईएमए के अध्यक्ष डॉ.भानुशंकर पांडेय, पूर्व अध्यक्ष डॉ.अरविंद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी घटना पर जा पहुंचे और विरोध जताया। वहीं इस मामले के संबंध डॉ.वीबी सिंह का कहना है कि चिकित्सकों सहित कर्मचारियों से बातचीत कर उन्हें यह आश्वासन दिया गया है कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद वह काम पर फिर से लौट आए। उच्चाधिकारियों को भी इस घटना की खबर दी जा चुकी हैं।