जिला प्रशासन ने किया आदेशित क्षेत्रवार होगा प्रतिमाओं का विसर्जन
वाराणसी:दुर्गा पूजा का पावन पर्व आ गया है ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था आदि के लिए प्रशासन की जिम्मेदारी में भी खासा इजाफा हो जाता हैं। क्योंकि हर तरफ जमा होती है लोगों की अच्छी – खासी भीड़। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को जिला प्रशासन की तरफ से आदेशित किया गया है कि गंगा सरोवरों एवं कुंडों में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन क्षेत्रवार किया जाएगा। जहां खिड़किया घाट व सामनेघाट पर गंगा सरोवर तो वहीं शहर के कुछ कुंडों में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा ईश्वरगंगी, शंकुलधारा, मैदागिन, लक्ष्मीकुंड, पहड़िया सहित अन्य कुंडों में भी क्षेत्रवार प्रतिमाओं का विसर्जन कराने की तैयारी कर ली गयी है। डीएम सुरेंद्र सिंह ने इन कुंडों के रखरखाव, सड़क मार्ग एवं प्रकाश की पूरी व्यवस्था आदि के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के लिए भी निर्देश जारी कर दिया है।
संबंधित विभागों को सौंपी गई है जिम्मेदारी
हम आपको बता दे कि जिन विभागों को सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें पीडब्ल्यूडी, बिजली, सिंचाई विभाग, नगर निगम शामिल है। इन सबके साथ ही कुंडों की साफ-सफाई सहित सरोवरों को दुरुस्त करने व सड़कों की मरम्मत, बिजली की व्यवस्था, सीढ़ियों की मरम्मत आदि करने को कहा गया है। डीएम सुरेंद्र सिंह बताया कि पहले की व्यवस्था की ही तरह इस बार भी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। वहीं एडीएम सिटी वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा नहीं रखी जाएगी। जिस तरह से पहले प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता था ठीक उसी तरह से इस बार भी विसर्जन किया जाएगा। संबंधित विभागों से संबंधित स्थानों को दुरुस्त करने के लिए विभागाें से कहा जाता है। इन सबके साथ ही थानों की शांति समिति की बैठकों का भी निर्देश किया गया है।