एवरेस्ट विजेता बछेंद्री पाल गंगा की स्वच्छता के लिए आएंगी काशी
वाराणसी: 22 अक्तूबर को काशी की पावन नगरी में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बछेंद्री पाल गंगा की स्वच्छता और जागरूकता के विषय को लेकर आएंगी। वह अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान कई जगहों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगी इन सबके बीच वह लोगों को गंगा के महत्व सहित उसकी जागरूकता को लेकर अभियान चलाएंगी।
अस्सी घाट पर शाम चार बछेंद्री पाल पहुंचेंगी
बिजनौर से बक्सर तक की यात्रा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गंगा के धार्मिक पौराणिक और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए निकाली जा रही है। देश की पहली महिला पर्वतारोही बछेन्द्री पाल द्वारा इस यात्रा का प्रतिनिधित्व किया जा रहा हैं। हम आपको बताते चले कि 22 अक्तूबर को नाव से अस्सी घाट पर शाम चार बछेंद्री पाल पहुंचेंगी। वही पर स्वागत सहित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। इन सबके बाद 23, 24, सहित 25 को काशी में विभिन्न विद्यालयों में जाकर गंगा के महत्व के अलावा बैठक, आरती और सफाई अभियान व अन्य कार्यक्रमों में सम्मलित होंगी।
तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर बताई गई यह बातें
डीएम सुरेन्द्र सिंह ने तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर बताया कि इसमें एनसीसी कैडेटों की प्रभातफेरी सहित नुक्कड़ नाटक, जागरूकता, क्वींस कॉलेज में स्वच्छता संवाद, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ संवाद, दशाश्वमेध पर संवाद, अस्सी घाट पर श्रमदान, खिलाडि़यों के साथ बैठक, राजघाट पर सफाई और सारनाथ में नुक्कड़ नाटक, दशाश्वमेध घाट पर दीपदान व अन्य का आयोजन किया जाएगा। डीएफओ मनोज खरे ने कहा कि इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम संपन्न कई विभागों के सहयोग से किया जाएगा।