वाराणसी: पंडालों में पधारीं मां जगदंबा दर्शनार्थियों के लिए आज खुलेंगे पट
वाराणसी: शहर के पंडालों में सोमवार की देर रात तक मां जगदंबा की प्रतिमाओं के पहुंचने का सिलसिला निरन्तर चलता ही रहा। काशी में इन सबके साथ ही चार दिवसीय नवरात्र मेले की धूम भी देखने को मिलेगी। सभी भक्त मां की प्रतिमाओं को लेकर खुशी – खुशी पंडालों में नाचते – गाते पहुंच रहे हैं।
श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा
शहर के दुर्गा पंडालों में माता की प्रतिमा के साथ कहीं – कहीं जहां रुद्रावतार हनुमान जी दिखे तो कहीं भगवान शंकर। मां देवी के साथ विभिन्न देवों के स्वरूप श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी तरफ खींचते हुए नजर आए। भक्तों के दर्शन के लिए सप्तमी तिथि पर विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा के बाद मां के पट खोल दिए जायेंगे।
अमरनाथ की झांकी भी लगाई गई
लोगों के आकर्षण का केंद्र माता के स्वागत के लिए बनाए गए पंडाल भी अपनी तरफ खींचते हुए नजर आए। महिषासुरमर्दिनी का स्वरूप पंडालों में कही लाइट द्वारा तो कहीं साउंड सिस्टम से सजाया गया तो वहीं कहीं पर अमरनाथ की झांकी लगाई गई। इस बार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र महंगाई, खेती एवं किसानों को केंद्रित करती हुई झांकियां होंगी।
श्रद्धालुओं का रेला निकल पड़ेगा
वहीं विधि विधान से मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा मंगलवार की सुबह होगी। शहर की सड़कों पर श्रद्धालुओं का रेला इसके साथ ही माता के दर्शन के लिए निकल पड़ेगा। भारत सेवाश्रम संघ, भेलूपुर, मंडुवाडीह, जगतगंज, राज सपोर्टिंग क्लब सहित हथुआ मार्केट, टाउनहाल, मच्छोदरी, गोल्डेन स्पोर्टिंग व अन्य कई स्थानों पर शहर के प्रसिद्व पंडाल सजे और भव्य पंडालों को देखने वालों की भीड़ लगनी भी प्रारम्भ हो गई है।