राज्यमंत्री ने दी सड़कों की मरम्मत के लिए इंजीनियरों को चेतावनी
वाराणसी: अब जारी की गई है नई चेतावनी यदि जलनिगम द्वारा कटिंग की गई खस्ताहाल सड़क की मरम्मत जल्दी नहीं की गई तो इंजीनियरों को करनी पड़गी जेल जाने की तैयारी। कार्यदायी संस्थाओं की तरफ से परियोजनाओं को पूरा कराने में यदि ढ़ीला – ढ़ाली की गई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ.नीलकंठ तिवारी द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है। सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक में सोमवार को चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर निर्माण कार्य को समय से पूरा कराने को कहा गया है। वहीं गंगा प्रदूषण के काम को कोनिया घाट पर 20 नवंबर तक पूरा कराने के लिए कहा।
32 करोड़ लागत से बन रही सिंधोरा सड़क
वहीं सड़कों का निरीक्षण कमिश्नर और डीएम से करने को कहा गया। 32 करोड़ की लागत से बन रही सिंधोरा की सड़क को सितंबर 2016 से 30 नवंबर तक पूरा कराने को कहा गया। वहीं 15 दिसंबर तक 93 करोड़ की लागत से 75 फीसदी पूर्ण निर्माणाधीन बाबतपुर-चौबेपुर-बलुआघाट सड़क को कराने को कहा गया। साथ ही निर्माणाधीन 52 किमी के पंचक्रोसी परिक्रमा मार्ग को जो कि 103 करोड़ की लागत से बन रहा है को पूरा करवाने पर भी बल दिया गया।
डिवाइडर निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने को कहा
कैंट-मोहनसराय मार्ग को डिवाइडर निर्माण कार्य सहित चौड़ीकरण को भी जल्दी से जल्दी पूरा करवाने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं 30 नवंबर तक आशापुर-सारनाथ मार्ग के चौड़ीकरण का काम सहित पांडेयपुर तक सड़क मरम्मत चौड़ीकरण व सुंदरीकरण को शीघ्र ही पूरा कराने को कहा गया।
सड़क चौड़ीकरण कार्य हर हाल में हो पूरा
नगर आयुक्त को 15 नवंबर तक पांडेयपुर से कचहरी वरूणापुल तक के काम को पूरा कराने का भी निर्देश दिया गया। वहीं 15 नवंबर तक 3.78 करोड़ की लागत से तेलियाबाग से सिगरा साजन तिराहा तक चौड़ीकरण कराने के काम को हर हाल में पूरा कराने सहित इंग्लिसिया लाइन से लंका मार्ग के मरम्मत कार्य को कराने के लिए भी निर्देश दिया गया।