बीएचयू: ग्रीवांस सेल के समक्ष छात्राओं ने जाहिर की हकीकत
वाराणसी: बीएचयू एक जाना माना नाम। जहां कि मां सरस्वती की पूजा की जाती है। जहां पर दूर दराज से विधार्थी पढ़ाई करने के लिए आते रहते है। जो कि पढ़ाई और शिक्षा का गढ़ माना जाता है। जहां पर विधार्थीयों को अच्छे से अच्छे पढ़ाई और सुविधाएं भी मिलती है। पर इन दिनों लगातार बीएचयू में एक न एक घटनाएं होती ही जा रही है या फिर सुनने को मिल रही है।
छात्राओं का बयान किया गया दर्ज
बुधवार को विभागीय विमेंस ग्रीवांस सेल ने छात्राओं का बयान दर्ज किया बीएचयू के जंतु विज्ञान विभाग की छात्राओं पर भद्दे कमेंट करने के आरोपी प्रोफेसर एसके चौबे के निलंबन के बाद छात्राओं का यह बयान दर्ज किया गया। प्रोफेसर चौबे द्वारा की गई अश्लील हरकतों के बारे में छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर सहित पुरी टूर के दौरान भी सबको इस हरकत के बारे में बताया।
बयान दर्ज करने की कार्यवाही चलती रही
हम आपको बताते चले कि इस कार्रवाई में आरोपी प्रोफेसर के साथ ही टूर पर गए अन्य शिक्षकों से भी विज्ञान संस्थान परिसर में सुबह 10 बजे से लेकर शाम के तकरीब 4 बजे तक पूछताछ कर उनका बयान दर्ज करने की कार्यवाही चलती रही। वहीं यदि सूत्रों की माने तो इस मामले के संबंध में जांच इंटरनल कंपलेंट कमेटी सेस भी कराई जा रही है।
कुलपति से की थी छात्राओं ने शिकायत
बता दे कि 10 अक्तूबर को प्रोफेसर चौबे पर पुरी शैक्षणिक टूर के दौरान अश्लील हरकत करने का आरोप बीएससी पंचम सेमेस्टर की छात्राओं ने लगाते हुए इसकी शिकायत कुलपति से की थी। छात्राओं ने विभाग में शिकायती पत्र में प्रैक्टिकल, कक्षाओं के चलने के दौरान भद्दे भद्दे कमेंट करने सहित कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।