वाराणसी: इंडिया कार्पेट एक्सपो संपन्न, साढ़े चार अरब के कारोबार की उम्मीद
वाराणसी: बुधवार को चार दिवसीय इंडिया कार्पेट एक्सपो बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में संपन्न हुआ। इसमें 450 करोड़ रुपये की कारोबारी पूछताछ विभिन्न देशों से आए आयातकों एवं भारत के निर्यातकों के बीच हुई। इन सबके साथ ही 50 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर भी मिले। इस बार तकरीबन 575 खरीदार मेले में आए। जिनमें से उपस्थिति दर्ज करवाने वालों में 38 विभिन्न देशों के खरीदार और उनके प्रतिनिधि भी शामिल थे।
भारतीय प्रतिनिधियों ने निर्यातकों से किये सवाल
हम आपको बताते चले कि 350 विदेशी खरीदार एवं लगभग 225 उनके भारतीय प्रतिनिधियों ने निर्यातकों से मेले में अंतिम दिन तक सवाल – जवाब किए। वहीं मेले में आए भदोही के गोपीगंज के त्रिवेणी कार्पेट के निर्यातक शरद पांडेय ने बताया कि सिल्वर वाश का उपयोग कर अफगानिस्तान कालीन उत्पादन में उसी की तर्ज पर शोध कर मिलाह वाश बनाकर कालीन को निखारा गया है। इससे बेल्जियम, चिली सहित अमेरिका, इजिप्ट और भी जगहों से अच्छे आर्डर मिले हैं।
नई डिजाइन देखने को मिली
बता दे कि कालीन को मेले में बच्चों की पसंद का ख्याल रखते हुए भी सजाया गया था। वहीं निर्यातक आशीष का कहना है कि अमेरिका में बच्चाें के लिए कालीन की काफी मांग है। 25 फीसदी की बढ़ोतरी पिछले पांच साल में कालीन उद्योग में हुई है। जनसामान्य के लिए दोपहर बाद प्रदर्शनी खोल दी गई। जिसमें नए-नए डिजाइन को मेले में स्टालों पर लगे हुए देखकर लोग बहुत उत्साहित नजर आए। वहीं कालीन एक्सपो में पहुंचे बुनकरों द्वारा कहा गया कि यहां पर नई डिजाइन देखने को मिली। साथ ही इस बात का भी पता चला कि दूसरे देशों के लोगों को कैसी डिजाइन पसंद आ रही है यह भी जानने को मिला।