वाराणसी: 9.19 लाख के साथ बीएचयू के पूर्व छात्र सहित दो गिरफ्तार
वाराणसी: रविवार को पुलिस ने एक गेस्ट हाउस से 10 लाख रुपये की चोरी किए जाने के मामले का पता लगाया है। दो आरोपियों को नौ लाख उन्नीस हजार रुपये सहित पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान रवीश कुमार राय बलिया जिले के नरही थाना के सोहाब गांव निवासी व दूसरे की पहचान निशांत राय उर्फ नीशू राय बिहार के कैमूर निवासी के रूप में की गई है। दोनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
मालिक की आलमारी तोड़ चुराए रुपये
हम आपको बताते चले कि दस लाख रुपये 21 अक्तूबर की रात शिव प्रसाद गुप्ता लंका थाना अंतर्गत कॉलोनी स्थित नरेंद्र गेस्ट हाउस के मालिक की आलमारी तोड़ कर चुराए गए थे। सीओ भेलूपुर सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि जब सर्विलांस की मदद से लंका इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी ने तफ्तीश प्रारम्भ की तो सामने आया कि पूर्व छात्र रवीश गेस्ट हाउस के मालिक का नजदीकी रहा है साथ ही वह बीएचयू के एएनडी हॉस्टल में रह चुका था एवं गेस्ट हाउस में भी काफी दिनों तक रहा था।
दोस्त की सहायता से तोड़े सीसी कैमरे
बता दे कि रविवार को छित्तूपुर से नगवा की तरफ रवीश और नीशू आ रहे थे। दोनों को इसी बीच गिरफ्तार कर लिया गया। रवीश से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दोस्त नीशू की सहायता से गेस्ट हाउस में लगे सीसी कैमरे तोड़कर उसने आलमारी से रुपये चुराये थे। साथ ही बताया कि जहां कुछ रूपये मौजमस्ती में खर्च हुए तो कुछ रुपये उधार चुकाने में। दूसरी तरफ इंस्पेक्टर लंका ने बताया कि रवीश व नीशू का सारा किया धरा उस एक सीसी कैमरा में कैद हो गया जो कि बचा रहा गया था। दोनों को इस के आधार पर ही गिरफ्तार करने में सहायता हाथ लगी।