वाराणसी: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो के मामले में केस दर्ज
वाराणसी: रविवार को अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में फेसबुक पर काशी विकास समिति कम्युनिटी पेज से विवादित पोस्ट और आपत्तिजनक वीडियो के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी क्राइम की तरफ से यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर कराई गई है। साथ ही क्राइम ब्रांच की सर्विलांस सेल को एसएसपी द्वारा चेतावनी दी गई है कि सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो पोस्ट न होने पाएं। दूसरी तरफ आपत्तिजनक एवं विवादित वीडियो पोस्ट करने वाले को चिह्नित कर गिरफ्तार करने की तैयारी भी प्रारम्भ कर दी गई है।
वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला गया
गुरुवार की रात श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन में दीवार टूटने के बाद बिगड़े माहौल का वीडियो बनाकर फेसबुक पर शुक्रवार रात 12:37 बजे काशी विकास समिति कम्युनिटी पेज द्वारा पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में माहौल खराब करने वाले विवादित बातें व पीएम मोदी सहित सीएम योगी के लिए आपत्तिजनक शब्दों के उपयोग भी किये गए हैं।
193 लोग ने शेयर किया लिंक
इससे संबंधित समाचार रविवार को समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था जिस कारण पुलिस-प्रशासनिक अमले में हड़कंप का माहौल व्यापत हो गया। उस वक्त तक फेसबुक पर सात हजार से ज्यादा यूजर्स इसे देख चुके थे व इसका लिंक 193 लोग शेयर भी कर चुके थे। मामले की नजाकत को ध्यान में रखते हुए एसपी क्राइम को एसएसपी ने जांच सौंपी। एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने कहा कि कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी गई है। साथ ही कहा कि इस बात कि तफ्तीश भी की जाएगी कि कौन से लोग काशी विकास समिति कम्युनिटी पेज के एडमिन ग्रुप से जुड़े हैं व किसके द्वारा यह वीडियो पोस्ट किया गया था।
ट्रस्ट की तरफ से तहरीर दी गई
बताते चले कि इससे पूर्व 13 सेकेंड का वीडियो सीएम योगी के अगस्त में रेड जोन में प्रवेश करने के समय का भी फेसबुक पर काशी विकास समिति कम्युनिटी पेज से पोस्ट किया गया था। सिर्फ इतना ही नहीं वह वीडियो पुलिस और खुफिया इकाइयों के बढ़ते दबाव के कारण डिलीट भी कर दिया गया था। दूसरी तरफ रविवार को चौक थाने में काशी विकास समिति ट्रस्ट की तरफ से तहरीर दी गई। इस तहरीर में 25 अक्तूबर की रात काशी विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन में पीएम सहित सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करने वाली महिला एवं नारेबाजी कर रहे लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग रखी गई। साथ ही चौक पुलिस को महिला एवं भीड़ से संबंधित वीडियो की सीडी भी सौंपी गई।