वाराणसी: नाराज व्यापारियों ने लगाया जाम, पुलिस से हुई कहासुनी

वाराणसी: नाराज व्यापारियों ने लगाया जाम, पुलिस से हुई कहासुनी

वाराणसी: गुरुवार को व्यापारियों ने लहुराबीर में सफेद पट्टी के पीछे खड़ी गाड़ियों का चालान किए जाने को लेकर जाम लगा दिया। इन सबके बीच पुलिसकर्मियों की पुलिस अधिकारियाें से जमकर कहासुनी हुई। पुलिस ने सड़क को एक घंटे हुए चले विरोध प्रदर्शन के बाद खाली करवाया।

व्यापारी भड़क उठे जताया विरोध

हम आपको बताते चले कि तभी एकाएक यातायात महकमे से जुड़े सिपाहियों ने लहुराबीर प्रतिष्ठान के सामने खड़े वाहनों की फोटो खींचनी प्रारम्भ कर दी। इसको देख वहां उपस्थित सभी व्यापारी भड़क उठे एवं सफेद पट्टी के पीछे खड़े होने वाले वाहनों का तर्क देकर चालान का विरोध जताने लगे।

प्रशासन के विरुद्ध की नारेबाजी

जब व्यापारियों ने फिर भी बात बनती हुई नहीं देखीं तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ आईएमए बिल्डिंग के सामने सड़क पर बैठ कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। तब मौके पर एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत जा पहुंचे और सबको समझाने की कोशिश करने लगे। वहीं व्यापारी द्वारा एसएसपी आनंद कुलकर्णी को बुलाये जाने की मांग की जा रही थी।

एसएसपी वार्ता के दौरान हुई नोकझोंक

बता दे कि व्यापारियों और पुलिस के बीच मौके पर ही एसएसपी से वार्ता के दौरान नोकझोंक हुई। वहीं बाद में जाम को व्यापारियों को सड़क से किनारे करने के साथ ही खुलवा दिया गया। बाद में व्यापारियों द्वारा कहा गया कि चालान के लिए खींची गई फोटो डिलीट करा दी गई।

पार्किंग का स्थान नहीं कराया जा रहा मुहैया

वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों का कहना था कि उन्हें पार्किंग का स्थान भी मुहैया नहीं कराया जा रहा है। उस पर से सफेद पट्टी के पीछे खड़े वाहनों का चालान भी किया जा रहा है। ज्ञात करा दे कि विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे हर्ष चंद सराफ, शिव प्रकाश, कृष्ण लाल बत्रा, प्रदीप गिनोडिया, प्रभाकर सिंह, रजनीश कनौजिया व अन्य।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles