वाराणसी: रोहनिया और चिरईगांव में तीन मकान से चोरी
वाराणसी: चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है। शनिवार की रात रोहनिया/चिरईगांव एवं चौबेपुर थाना क्षेत्र में तीन मकानों पर चोरों ने अपना निशाना साधा। पीड़ित की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस मात्र मौका मुआयना की कार्रवाई तक ही वहां उपस्थित रही।
विनोद दुबे के घर का ताला टूटा मिला
हम आपको बताते चले कि विनोद दुबे रोहनिया थाना अंतर्गत अमरा निवासी अपनी पत्नी किरण दुबे एवं पुत्र – पुत्री सहित इलाहाबाद गए थे। अवलेशपुर निवासी उनके रिश्तेदार विकास ने जब रविवार की शाम घर का ताला टूटा देखा तो विनोद को इस बात की जानकारी दी।
आलमारी तोड़ दो लाख रुपये सहित जेवर चुराए
बता दे कि कुछ समय बाद वहां पहुंचे विनोद ने कहा कि चोर आलमारी तोड़ कर दो लाख रुपये सहित दो लाख रुपये से अधिक कीमत के जेवर भी चुरा ले गए हैं। विनोद की माने तो चार जुलाई को लंका क्षेत्र स्थित होटल में उनकी बेटी की हटाया कर दी गई थी। उसी मामले के लिए वह इलाहाबाद हाईकोर्ट गए हुए थे।
छत के सहारे चोर घर में घुसे
जब वह घर लौटे तो उन्होंने पाया कि चोर पूरा घर खंगाल कर नगदी समेत जेवरात भी ले उड़े हैं। दूसरी तरफ दूधनाथ यादव एवं मनोज यादव जो कि चौबेपुर थाना अंतर्गत नरपतपुर गांव निवासी है की छत के सहारे होते हुए चोर उनके में प्रवेश कर 90 हजार रुपये सहित लाखों रुपये मूल्य के जेवरात भी चुरा ले गए। उनकी अटैची एवं बॉक्स दोनों के घरों से कुछ दूर पर तोड़ कर फेेंके पड़े मिले।