वाराणसी: पीएम मोदी से पूर्व गंगा की जेटी पर उतरेगा सीएम योगी का हेलीकॉप्टर
वाराणसी: रामनगर में जेटी पर पीएम मोदी से पूर्व ही सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतर जाएगा। सीएम वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर आठ नवंबर की देर शाम आएंगे एवं पीएम के हाथों रात्री में लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। साथ ही परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण वह देर रात करेंगे।
पीएम रविंद्रनाथ टैगोर जलपोत को करेंगे रिसीव
12 नवंबर को पीएम मोदी रामनगर स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल सहित रिंग रोड एवं बाबतपुर फोरलेन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही पीएम रविंद्रनाथ टैगोर जलपोत को जो कि रामनगर पर कोलकाता से आ रहा है रिसीव करने जाएंगे।
पीएम का हेलीकॉप्टर जेटी पर उतारने की है तैयारी
इस दौरान जेटी पर पीएम का हेलीकॉप्टर उतारने की तैयारी की जा रही है। इससे पूर्व आठ नवंबर की देर सीएम योगी वाराणसी लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। रामनगर हेलीकॉप्टर से सीएम भी जाएंगे एवं जेटी पर उनका हेलीकॉप्टर उतर जाएगा। वहीं सीएम लखनऊ के लिए नौ नवंबर की सुबह ही रवाना हो जाएंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम कॉरिडोर के प्रगति की समीक्षा के बाद पीएम को इससे रूबरू कराएंगे।
पीएम सुरक्षा के लिए दो और हेलीकॉप्टर सेना काफिले में
पीएम द्वारा 12 नवंबर को रिंग रोड का लोकार्पण करने के पश्चात भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर उनको लेकर रामनगर में बने मल्टी मॉडल टर्मिनल का लोकार्पण करने के लिए गंगा की लहरों के बीच जेटी पर उतरेगा। दो और हेलीकॉप्टर पीएम के सुरक्षा के नजरिए से सेना के काफिले में शामिल होंगे। बंदरगाह की जेटी पर ही इसके लिए दो हेलीपैड बनाये जाएंगे। साथ ही जेटी के पूर्वी छोर पर भी इसके अलावा एक हेलीपैड तैयार किया जा रहा है।