वाराणसी: प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मद्देनजर अधिकारियों ने किया नाइट विजिट
वाराणसी: सोमवार को अगले वर्ष संपन्न होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मेहमानों को रहने सहित यातायात व्यवस्था के लिए एजेंसी निश्चित होने के बाद कार्यक्रम स्थलों का नाइट विजिट किया गया।
स्विस काटेज का बनाया खाका
मौके पर विशेष सचिव एनआरआई अरुण कुमार के साथ मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व एजेंसियों के प्रतिनिधियों द्वारा स्विस काटेज समेत अन्य जगहों का भी खाका बना दिया गया। प्रवासी ग्राम में एक दिसंबर से कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। बता दे कि निविदा प्रक्रिया लखनऊ में पूर्ण होने के बाद ट्रांसपोर्टेशन सहित टेंट सिटी व इवेंट मैनेजर के लिए भी कंपनियां निश्चित कर ली गई हैं। एनआरआई विभाग के विशेष सचिव सोमवार को वाराणसी तीनों एजेंसियों के साथ जा पहुंचे।
कार्ययोजना पर की गई बातचीत
बैठक में जगह समेत कार्ययोजना पर बातचीत मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के साथ की गई। 15 दिन में समस्त कार्ययोजना तैयार करने का आश्वासन एजेंसियों द्वारा दिया गया। साथ ही एक दिसंबर से कार्य प्रारम्भ करने का भी आश्वासन दिया। वहीं मंडलायुक्त ने कहा कि स्टेडियम सहित हस्तकला संकुल का भी निरीक्षण किया जाएगा। कौन किस स्थान पर इसमें होगा इसका भी खाका बना लिया गया है।
स्विस काटेज लिए जमीन की जाए तैयार
एक सप्ताह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए पार्किंग सहित स्विस काटेज व अन्य के लिए भी जमीन तैयार कर ली जाए। समस्त विभाग कामों का मांग पत्र सम्मेलन से पूर्व ही उपलब्ध कराएं। बैठक में डीएम सुरेंद्र सिंह ने यह निर्देश विशेष सचिव एनआरआई की मौजूदगी में दिया।
लाभार्थियों की मांगी गई सूची
इन सबके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची की भी मांग रखी गई। डीएम ने घाटों पर कई स्थानों पर खुले में शौच पर नाराजगी जाहिर कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक तालाब व कुंडो में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के लिए भी निर्देशित किया। सिर्फ इतना ही नहीं सख्ती के साथ प्लास्टिक थैली पर लगे प्रतिबंध का अनुपालन करने को भी कहा। यह भी कहा कि दीपावली पर्व के दौरान पटाखों की दुकान भीड़ – भाड़ वाले स्थानों पर नहीं लगाई जानी चाहिए।