वाराणसी: ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं आई काम, ऐसा लगा धनतेरस पर जाम
वाराणसी: सोमवार को धनतेरस पर पूरा शहर जाम की परेशानी से जूझता रहा ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं रहा जहां जाम न हो। इन सबके बीच ट्रैफिक पुलिस की रूट डायवर्जन सहित वाहन पार्किंग की व्यवस्था का भी कोई लाभ नहीं मिला। लोग सुबह के 10 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक सड़कों पर जाम की समस्या से जूझते हुए मिले। सड़कों पर रात्री के 10 बजे के बाद लोगों का दबाव कुछ कम हुआ तब जाकर आवगमन सामान्य हो सका।
नो व्हीकल जोन किया गया घोषित
गोदौलिया से मैदागिन के बीच नो व्हीकल जोन अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन-पूजन को ध्यान में रखकर के घोषित किया गया था पर पुलिस वाले ही इसको नजर अंदाज करते दिखाई पड़े। इस कारण से सुबह से लेकर देर रात तक जाम की स्थिति गोदौलिया से मैदागिन के बीच बनी रही सिर्फ इतना ही नहीं उसी जाम में कई शव यात्राएं भी फंसी रहीं।
अतिक्रमण रहा जाम का मुख्य कारण
11 बजे से एक बजे तक कैंट रेलवे स्टेशन के सामने की दोनों लेन पर भयंकर जाम लगा रहा। इसका मुख्य कारण रहा अतिक्रमण सहित बेतरतीब तरीके से खड़े सवारी वाहन। कैंट स्टेशन के सामने इसके बाद शाम के समय में बहुत ज्यादा जाम लग गया।
सीवर पाइप लाइन बिछाए जाने के कारण लगता रहा जाम
महमूरगंज से सिगरा मार्ग पर इसी तरह सीवर की पाइप लाइन बिछाए जाने की वजह से रुक-रुक कर जाम लगता रहा। सुबह से शाम तक जाम का माहौल भिखारीपुर तिराहा, मंडुवाडीह चौराहा से मंडुवाडीह थाने तक व लंका स्थित मालवीय चौराहे सहित चांदपुर चौराहे पर भी बना ही रहा।
जैसे की तैसी बनी रही अन्य इलाकों में स्थिति
11 बजे से पांच बजे तक जाम की समस्या सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों की वजह से कचहरी स्थित आंबेडकर चौराहा से गोलघर चौराहा के बीच बनी ही रही। इन सबके अलावा जाम की समस्या हर रोज की तरह महमूरगंज से रथयात्रा, फातमान, गुरुबाग, लक्सा, रथयात्रा से सिगरा, सोनारपुरा, लहुराबीर, नदेसर, अर्दली बाजार, नई सड़क, दुर्गाकुंड, शिवाला, भोजूबीर, पांडेयपुर सहित शहर के अन्य इलाकों में जैसे की तैसी ही बनी रही।