वाराणसी: गडकरी ने कहा मार्च तक 70-80 प्रतिशत शुद्ध होगी गंगा
वाजिदपुर/वाराणसी: गंगा को निर्मल करने का ख्वाब था पीएम मोदी का यह कहा केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने। आगे कहा कि पीएम ने बनारस का सांसद बनने से पूर्व कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। उन्होंने गंगा को निर्मल करने का संकल्प लिया है। फिर कहा कि मुझे विश्वास है कि 70 से 80 प्रतिशत तक गंगा मार्च, 2019 तक शुद्ध हो जाएगी।
गंगा निर्मलीकरण के चलाए जा रहे है 268 प्रोजेक्ट
हम आपको बताते चले कि उन्होंने यह भी कहा कि बैराज से पानी छोड़ने का निर्णय अविरल गंगा के लिए ले लिया गया है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि मार्च के बाद गंगोत्री से गंगासागर तक का जलस्तर कम से कम दो मीटर रखा जाएगा। वाराणसी में आठ और देश में 268 प्रोजेक्ट गंगा निर्मलीकरण के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से चलाए जा रहे है। वहीं कुछ वक्त पूर्व तक गंगा जल की जांच 80 स्थानों पर करवाई गई जिसमें की 55 स्थानों पर जल शुद्ध मिला। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जब पीएम कार्यकाल के पांच वर्ष पूर्ण हो जाएंगे तो वह दो लाख करोड़ रुपये की सुंदर सड़कें उत्तर प्रदेश को बनाकर देंगे। सीएम योगी को विश्वास जताया कि प्रदेश की चीनी मिलों में बनने वाले एथनाल से जल वाहक प्रारम्भ करने का इरादा है।
नरेंद्र मोदी के पीएम बनने तक नहीं हुआ कोई कार्य
बता दे कि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1986 में गंगा में जल परिवहन का प्रारम्भ हुआ था। यहां तक की नरेंद्र मोदी के पीएम बनने तक कोई भी काम नहीं हुआ। मल्टी मॉडल हब वाराणसी, गाजीपुर, हल्दिया में वर्ल्ड र्बैंक से 5400 करोड़ रुपये की सहायता से बनाया जा रहा है।
यहां तक की जब मैं यह कहता था कि गंगा में क्रूज चलेंगे तो लोग हंसा करते थे। पहली बार स्वाधीनता के बाद पीएम मोदी ने 16 कंटेनर उतरवाए हैं। जिसमें की 80 लाख टन कार्गो का ट्रांसपोर्टेशन जल मार्ग से जल्दी ही कर दिया जाएगा। जल परिवहन से दो वर्ष के भीतर 270 लाख टन माल आएगा। जहां रेल से छह रुपये लगेंगे तो सड़क से 10 रुपये व जल मार्ग द्वारा माल मंगाने पर एक रुपया लगेगा।