वाराणसी: प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन के साथ दो गिरफ्तार
वाराणसी: जहां देखो वहां कुछ न कुछ गलत ही हो रहा है। न जाने लोग किस जल्दबाजी में हैं जिस कारण वह हर दिन हर क्षण किसी न किसी घटना को अंजाम दे बैठते है जो बाद में खुद उनके ही लिए परेशानी का सबब बन जाती है।
दो आरोेपियों को लक्सा पुलिस ने किया गिरफ्तार
हम आपको बताते चले कि रविवार को दो आरोेपियों को लक्सा पुलिस ने प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन दवा की 2150 शीशी सहित सौ लीटर केमिकल व पैकिंग मशीन के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों की पहचान रामनगर के सूजाबाद निवासी नंदू साहू एवं चंदौली के सकलडीहा थाना के केशवपुरा निवासी चंद्रमा यादव उर्फ छोटू के रूप में की गई है। सिर्फ इतना ही नहीं पहचान कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
मुखबिर से मिली सूचना
बता दे कि वहीं अभिनव यादव सीओ दशाश्वमेध ने बताया है कि इंस्पेक्टर लक्सा दिलीप कुमार सिंह ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद दोनों आरोपियोें को रामापुरा चौराहा से गिरफ्तार किया। वहीं दवा नंदू के किराये के कमरे से भी बरामद कर गई। नंदू ने पूछताछ में बताया कि वह गया स्थित एक फार्मा कंपनी में कार्यरत था जहां पर ऑक्सीटोसिन बनाई जाती थी। जब सरकार द्वारा इसे प्रतिबंधित कर दिया गया तो वह सूजाबाद में किराये का मकान लेकर रहने लगा।
किराये के मकान में बनता था ऑक्सीटोसिन
साथ ही उसने बताया कि वो ऑक्सीटोसिन बनाने का काम किराये के मकान में रह कर किया करता था एवं बनारस समेत आसपास के जिलों के पशुपालकों को झांसा देकर चंद्रमा से बेचवाने का कार्य किया करता था। वहीं पशुपालकों को यह बात बताई जाती थी कि दवा के उपयोग से उनके मवेशी अधिक दूध देंगे।