वाराणसी: पीएम के संसदीय क्षेत्र में भाजपाइयों को आ रहा गुस्सा, ये घटनाएं हैं वजह
वाराणसी: पिछले कुछ दिनों से पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भाजपाइयों का गुस्सा अपने चरम पर है। भाजपाईयों की वजह से जनसामान्य को भी अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
ताजा मामला आया प्रकाश में
हम आपको बताते चले कि शहर के भेलूपुर और सारनाथ थाने से ताजा मामला प्रकाश में आया है। सोमवार को भेलूपुर एवं सारनाथ थाने का घेराव भाजपा पार्षदों, पार्टी नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने यहां पर गांजा तस्करी के आरोप में युवक और मारपीट के आरोप में पार्षद पति की गिरफ्तारी से नाराज होकर किया। इन सबके बीच जमकर नारेबाजी पुलिस और प्रशासन के विरोध में की गई।
जांच का दिया गया आश्वासन
बता दे कि पुलिसकर्मियों के घेराव में शामिल पार्षदों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को शांत कराने में हाथ – पांव तक फूल गए। किसी तरह से मामला तब जाकर शांत हुआ जब उच्चाधिकारियों द्वारा हस्तक्षेप किया गया साथ ही जांच का आश्वासन दिया गया तब जाकर दोनों थानों का माहौल भी सामान्य हो सका।
प्रदर्शन के कारण लोगों को उठानी पड़ी तकलीफे
इन सबके दौरान लोगों को भेलूपुर चौराहा से रामपुरा मार्ग पर आने-जाने में भेलूपुर थाने के घेराव और प्रदर्शन की वजह से बहुत तकलीफे उठानी पड़ी। वहीं राहगीरों का कहना रहा कि आखिर क्या कारण हैं जिस वजह से भाजपाइयों को गुस्सा आ रहा है। क्या उन्हें पुलिस प्रशासन पर भरोसा नहीं है। ज्ञात करावा दे कि इससे पूर्व बदसलूकी का आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने लंका थाने की संकटमोचन पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
सतीश सोनकर को किया गिरफ्तार
भेलूपुर पुलिस ने दो किलो सौ ग्राम गांजा के साथ सुदामापुर निवासी सतीश सोनकर को गिरफ्तार किया। वहीं भेलूपुर थाने पर परिजन खबर मिलते ही जा पहुंचे और हड़कंप मचा दिया। साथ ही आरोप लगाया कि सतीश को सत्यापन के लिए पुलिस ने बुलाया था पर चौबीस घंटे बाद गांजा तस्कर बताते हुए जेल भेज दिया।
भाजपा बहुचर्चित चेहरे पहुंचे आए नजर
वहीं भेलूपुर पुलिस के अनुसार सतीश का नाम टॉप टेन अपराधियों में सम्मलित है और वह आपराधिक प्रवृत्ति का है। बता दे कि थाने पर थोड़ी ही देर में भाजपा के कई बहुचर्चित चेहरे सहित नगवा पार्षद रवींद्र सिंह, विनीत सिंह, अजय गुप्ता, अशोक सेठ, सौरभ पाठक और दीपक राय भी जा पहुंचे।
दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की रखी मांग
सभी ये ही सवाल करते दिखे कि आखिर सतीश को जेल भेजने की क्या वजह है साथ ही वह दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन के साथ ही मुकदमा दर्ज करने की मांग रखते हुए सड़क पर थाने के सामने ही बैठ गए। जैसे ही यह खबर सीओ भेलूपुर सत्येंद्र तिवारी को मिली वह भी थाने पहुंचे उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रकरण की जांच दो दिन में करा कर न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।
बीजेपी पार्षद मीरा देवी ने घेराव कर किया प्रदर्शन
वही भाजपा नेताओं ने जिन्होंने तकरीबन चार घंटे बाद प्रदर्शन खत्म किया के द्वारा आगाह किया गया है कि यदि सतीश दो दिन में जेल से बाहर नहीं आया तो बड़े पैमाने पर सड़क पर उतरेंगे और आंदोलन प्रारम्भ करेंगे। दूसरी तरफ बीजेपी पार्षद मीरा देवी ने इससे पूर्व सारनाथ थाने में महिलाओं के साथ घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस पर लगाया बेवजह गिरफ्तार करने का आरोप
वहीं मीरा देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बेवजह उनके पति सुरेंद्र राजभर को गिरफ्तार किया है। रविवार की रात बंजर जमीन की नापी हो रही थी। इसी दौरान संगम राम राजभर ने वहां आकर मारपीट की। मीरा देवी और उनके साथ आई महिलाओं को पुलिस द्वारा समझाकर किसी तरह शांत करवाया गया तब जाकर तकरीबन आधे घंटे बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।