श्रद्धालुओं से कैसे आएं पेश, सीख रहे Kashi Vihswanath zone में तैनात पुलिसकर्मी
वाराणसी: पोलिस विभाग और पुलिस वालों से सम्बंधित तमाम तरह के बुरे व्यवहार की चर्चा आये दिन ही सुनने को मिलती रहती है। इसी तरह के श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार की शिकायतें मिलने के बाद तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एडीजी के निर्देश पर किया गया।
तीन सौ पुलिसकर्मियों दिया जा रहा प्रशिक्षण
हम आपको बता दे कि इस कार्यशाला में क्या आप किसी परेशानी में हैं से लेकर क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूं और कृपया अनावश्यक भीड़ न लगाएं इस प्रकार से Kashi Vihswanath zone में आने वाले श्रद्धालुओं से पेश आने का प्रशिक्षण यहां तैनात तीन सौ पुलिसकर्मियों को प्रदान किया जा रहा है।
अच्छे आचरण से होगा यूपी पुलिस का नाम
कार्यशाला में रविवार को एएसपी डॉ.अनिल कुमार ने पुलिसकर्मियों से कहा कि आप सब ऐसे विशेष पद पर तैनात हैं, जहां हर दिन देश सहित विदेशों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। आगे कहा कि आपके द्वारा किये गए अच्छे आचरण से समस्त देश दुनिया में यूपी पुलिस का नाम होगा। वहीं बीते सप्ताह शहर में एडीजी सुरक्षा विजय कुमार आए थे।
मंडलायुक्त सभागार हुआ आयोजन
बता दे कि जब श्रद्धालुओं के साथ पुलिसकर्मियोें के दुर्व्यवहार की बात Kashi Vihswanath zone से सामने आई तो इसी को लेकर नियमित प्रशिक्षण पुलिसकर्मियों को प्रदान किया जायेगा उन्होंने कहा था। मंडलायुक्त सभागार में इसके मद्देनजर पुलिसकर्मियों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। वहीं सीओ बड़ागांव प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि पुलिसकर्मी साफ सुथरी वर्दी पहनें साथ ही अपनी ड्यूटी को लेकर सतर्क रहें, साथ ही किसी भी प्रकार की श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार की शिकायत न आने पाए।