सोनभद्र में बच्चो से भरा स्कूली वाहन पलटा, एक बच्चे की हालत गंभीर
वाराणसी: आए दिन प्रदेश में वाहन दुर्घटनाओं की समस्याएं सुनने में आ रही हैं इसी क्रम में आज सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के रेणुकूट मार्ग पर स्कूली बच्चों से भरा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें लगभग 10 बच्चे घायल हो गए और एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल बच्चों को चिकित्सक ने जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है, दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वाहन में लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे।
इसी तरह स्कुल वाहन चालकों द्वारा आये दिन नियम कानून की अनदेखी की जाती है जिसमे वाहनों में सीमा से अधिक बच्चो को बैठाया जाता है जो गैरकानूनी है। वाहन में सवार बच्चे शिवम संकल्प स्कूल के विद्यार्थी थे, और अपने स्कूल जा रहे थे। चालक की लापरवाही से घटी इस घटना में पुलिस ने चालक को दोषी मानते हुए मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
अब सवाल यह है की आखिर कब तक इस तरह स्कूल और वाहन चालकों द्वारा इस तरह कानून को ताक पर रखकर बच्चो को स्कुल पंहुचाया जायेगा जिससे इस तरह की घटनाये होती रहती है, अब देखना है की प्रशासन ऐसे मामलो पर क्या रुख अपनाता है।