बनारस में Ambedkar Statue को लेकर मारपीट, चौकी प्रभारी समेत छह घायल
वाराणसी: रविवार को जंसा थाना अंतर्गत भटौली गांव में देहली विनायक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास विवादित जमीन पर Ambedkar Statue स्थापित करने को लेकर खूब मारपीट व पथराव हुआ। पुलिस द्वारा स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठी चलाकर उपद्रवियों को खदेड़ा गया। छह पुलिसकर्मी सहित ग्रामीण पथराव में जख्मी हुए हैं।
पुलिस ने चार को लिया हिरासत में
चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं बिना अनुमति स्थापित की जा रही Ambedkar Statue को जंसा पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। ज्ञात करावा दे कि भटौली गांव निवासी शिव कुमार कमरे का निर्माण अपनी जमीन पर करना चाहते थे। दूसरी तरफ उक्त जमीन को ग्राम समाज की बता कर गांव के ही अन्य लोग उस पर Ambedkar Statue स्थापित करना चाहते थे।
पुलिस ने कराया दोनों पक्षों को शांत
वहीं शिव कुमार का आरोप है कि उन्होंने गांव की ही मालती तिवारी से जमीन का बैनामा कराया है, जिसको जबरन आरोपी हड़पना चाहते हैं। वहीं दोनों पक्षों को समझाबुझाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वापस भेज दिया था पर मौके पर इसी दौरान कुछ लोग Ambedkar Statue के साथ पहुंच गए और उसे विवादित जमीन पर स्थापित करने लगे।
पथराव में जख्मी हुए चौकी प्रभारी
जब Ambedkar Statue को स्थापित करने पर पुलिस द्वारा नाराजगी जताई गई तो इसके विरोध में सामने से पथराव प्रारम्भ कर दिया गया। वहीं रामेश्वर चौकी प्रभारी अजय दुबे सहित दरोगा अजय यादव के साथ ही चार अन्य पुलिसकर्मी और ग्रामीण भी इस पथराव में जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष जंसा मनोज कुमार ने इस संबंध में बताया है कि प्रशासन की अनुमति के बिना इस विवादित जमींन पर Ambedkar Statue स्थापित करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।