अपनी ही सरकार के खिलाफ 24 से अनशन पर बैठेंगे UP Cabinet Minister Rajbhar
वाराणसी: भाजपा के खिलाफ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व UP Cabinet Minister Rajbhar ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को वाराणसी पहुंचे UP Cabinet Minister Rajbhar ने यूपी सरकार सहित केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उनके द्वारा 24 दिसंबर से प्रदेशव्यापी क्रमिक अनशन पर पिछड़ी जाति के 27 प्रतिशत आरक्षण में कैटेगरी की मांग को लेकर जाने का एलान किया गया।
आरक्षण को तीन वर्गों में बंटवाने के लिए खोला मोर्चा
UP Cabinet Minister Rajbhar ने इस्तीफा देने के सवाल पर कहा कि यदि भाजपा चाहे तो मुझे निकाल दे पर मैं छोड़ने वाला नहीं। आगे उन्होंने चौकीदार चोर है के सवाल पर उत्तर देते हुए कहा कि एक चोर दूसरे को चोर कह रहा रहा है। आपको यह भी ज्ञात करावा दे कि 29 दिसंबर को पीएम मोदी की गाजीपुर दौरे में राजभर ने सम्मलित ना होने का एलान किया है। वह भाजपा के विरुद्ध 27 प्रतिशत आरक्षण को तीन वर्गों में बंटवाने के लिए मोर्चा खोले हुए हैं। साथ ही वह राजभरों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री राजभर ने रखी राय
हम आपको बता दे कि वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कई राष्ट्रीय मुद्दों पर योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा कि यदि सपा और बसपा का गठबंधन हुआ तो प्रदेश से भाजपा का सफाया हो जायेगा और अगर आरक्षण में 27 फीसदी बंटवारा कर देते हैं तो लड़ाई में आ सकते हैं पर पता नहीं क्या होगा।
मंदिरों में हर जाति के रखे जाए पुजारी
आगे कहा कि दूसरे राज्यों में एससी/एसटी के कारण चुनाव हारे और आगे भी हारेंगे। गंगा कभी भी स्वच्छ नहीं हो सकी। भगवान को मंदिर में चढ़ावा चढ़ाते है पर उसका लाभ पुजारी लेते हैं वहां भी इस दशा में आरक्षण लागू किया जाए। साथ ही यह भी कहा कि हर जाति के लोगों को देश के मंदिरों में पुजारी पद पर रखा जाए।