Kashi Vidyapith में प्रोफेसर के साथ छात्रों ने की मारपीट, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
वाराणसी:गुरुवार को Kashi Vidyapith के छात्रों ने एक प्रोफेसर के साथ मारपीट की। वहां मौजूद छात्रों ने मारपीट करने वाले एक छात्र को पकड़ लिया पर अन्य छात्रों ने उसे छुड़ाकर भगा दिया। वहीं हास्टल में हमलावरों की तलाश सूचना पाकर पहुंचे प्राक्टर और पुलिस दोनों ने की। सिगरा थाने में शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. संतोष कुमार और छात्र प्रिंस यादव पर पीड़ित प्रोफेसर की तरफ से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Kashi Vidyapith के तीन युवकों ने किया हमला
हम आपको बता दे कि गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. सुशील कुमार गौतम क्लास लेकर बाहर निकले ही थे कि तभी अचानक उन पर तीन युवकों ने हमला कर दिया। उनका यह कहना है कि उनमें से एक ने उनका गला दबाने का प्रयास किया और जान से मारने की बात भी कही।
मारपीट होते देख विभाग के अन्य छात्र मौके पर पहुंचे
बता दे कि विभाग के अन्य छात्र मारपीट होते देख मौके पर पहुंचे। उन्होंने हमलावर एक छात्र को पकड़ लिया पर कुछ छात्रों ने थोड़ी देर बाद ही उसे छुड़ाकर भगा दिया। जिस छात्र को पकड़ा गया था वह बीए सेकंड ईयर प्रिंस यादव बताया गया।
Kashi Vidyapith शिक्षक के इशारे पर हुई घटना
वहीं प्रो. गौतम के अनुसार इस घटना को विभाग के ही शिक्षक प्रो. संतोष के इशारे पर अंजाम दिया गया है। चीफ प्राक्टर प्रो. शंभु उपाध्याय के अनुसार छात्रों की तलाश जारी है। कहा कि अनुशासनात्मक कार्रवाई उन छात्रों के खिलाफ की जाएगी। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष सिगरा ने बताया कि एक प्रोफेसर सहित एक छात्र पर प्रोफेसर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।