अब ट्रेनें करेंगी Prayagraj Kumbh का प्रचार-प्रसार, बोगियों पर उकेरी संगम तट की अलौकिक छटा
वाराणसी: अब वाराणसी से चलने वाली ट्रेनें भी Prayagraj Kumbh मेले का प्रचार-प्रसार करेंगी। विनाइल रैपिंग यानी प्लास्टिक कोटेड पेंटिंग काशी से Prayagraj Kumbh जाने या वहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की बोगियों पर की जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे ने कुंभ के आकर्षक दृश्यों को उकेरने का काम शुरू कर दिया है।
अन्य की बोगियों पर भी दिखाई पड़ेगी पेंटिंग
गंगा घाट, प्रयागराज का किला, कुंभ मेला आदि के चित्र खूबसूरत ढंग से शिवगंगा एक्सप्रेस की बोगियों पर विनाइल रैपिंग के माध्यम से सजाए गए हैं। जल ही यही पेंटिंग वाराणसी-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित इंटरसिटी, पैसेंजर, विभूति एक्सप्रेस व अन्य की बोगियों पर भी दिखाई पड़ेगी। कुंभ की ब्रांडिंग भी इससे शामिल होगी ऐसा माना जा रहा है कि इन सबके साथ ही विशेष ट्रेनों की पहचान भी हो इससे हो सकेगी। इससे उन श्रद्धालुओं को भी सहूलियत होगी जो संगम क्षेत्र तक स्नान के लिए जा रहे है। अब तक रैपिंग का कार्य 150 कोच पर किया जा चुका है।
कुंभ की ब्रांडिंग के लिए हो रही विशेष तैयारियां
कुंभ की ब्रांडिंग के लिए विशेष तैयारियां प्रवासी भारतीय सम्मेलन को देखते हुए भी की जा रही हैं। रेलवे की तरफ से उन्हें लुभाने के लिए नया लुक रेगुलर ट्रेनों सहित कुंभ स्पेशल ट्रेनों को भी दिया जा रहा है। टेंट सिटी से लेकर संगम क्षेत्र के दर्शनीय स्थलों व Prayagraj Kumbh के प्रमुख स्थलों की तस्वीरें विनाइल रैपिंग में होंगी। यह रैपिंग पूर्वोत्तर रेलवे के अलावा उत्तर रेलवे और उत्तर-मध्य रेलवे की तरफ से चलाई जा रही विशेष ट्रेनों के कोच पर भी कराई जा रही है। सरकार देश के साथ विदेशों में भी Prayagraj Kumbh का प्रचार-प्रसार कर रही है। बड़ी संख्या में विदेशों से भी इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जाहिर की जा रही है।