अमर सिंह का बयान: अगर Samajwadi Party की बनी सरकार तो कीर्तन नहीं, करनी होगी अजान
वाराणसी: सोमवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और महागठबंधन पर जमकर राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने निशाना साधा। अमर सिंह ने कहा कि हम कीर्तन कर ही नहीं सकते यदि Samajwadi Party की सरकार हो तो।
Samajwadi Party के लिए कही यह बाते
आगे कहा कि हमें सिर्फ अजान करनी Samajwadi Party की सरकार में, जैसा की मुस्लिम देशों में किया जाता है। फिर कहा कि हमे एहसान मानना चाहिए मोदी का जिन्होंने अबुधाबी जैसे मुस्लिम देश में भी मंदिर बनवा दिया। बाबतपुर एयरपोर्ट पर अमर सिंह ने आजमगढ़ रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत की।
भाजपा ऊंची जातियों की पार्टी के बयान पर रखी राय
उन्होंने अखिलेश यादव के भाजपा ऊंची जातियों की पार्टी के बयान पर अपनी बात रखते हुए कहा कि अब वह कहां नीची जाति के रह गए हैं क्योंकि एक तरफ उनकी पत्नी ठाकुर है वही दूसरी तरफ मुलायम सिंह के दूसरे पुत्र की पत्नी भी ठाकुर एवं उनके बच्चे भी ठाकुर हैं तो नौका ठाकुर तो यही लोग हुए।
तीसरे मोर्च के गठन पर रखे विचार
वहीं अमर सिंह ने तीसरे मोर्च के गठन पर कहा कि बराती बनते जा रहे हैं। जबकि दूल्हे (प्रधानमंत्री के उम्मीदवार) का कोई नामों निशान नहीं है। हर कोई जो कि महागठबंधन में सम्मलित है कह रहा है कि सजनी हमहूं राजकुमार, हमहू राजकुमार।
नसरुद्दीन शाह ने हिंदु समाज को किया आहत
वहीं अभिनेता नसरुद्दीन शाह के बुलंदशहर में इंस्पेक्टर की हत्या के बाद खुद और बेटों को असुरक्षित महसूस होने के बयान पर उन्होंने कहा कि वह चाहे दुःख करे या क्रोध जाहिर करे यह उनका अधिकार है पर हिंदु समाज के एक बड़े वर्ग को उन्होंने आहत किया है। कहा कि गाय को भी हम हिन्दू समाज के लोग गौ माता कहकर संबोधित करते हैं। भारत का लोकतंत्र बहुत मजबूत है वह बात भी उनके द्वारा कही गई।