BHU Sir Sunderlal Hospital के अंदर दवा का भाव सुनकर हड़बड़ाया मरीज
वाराणसी: बिहार के एक मरीज के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे कि वह बिल्कुल चौक गया। यह मरीज BHU Sir Sunderlal Hospital में इलाज करा रहा। कैंसर से पीड़ित बिहार का यह मरीज BHU Sir Sunderlal Hospital में दवा लेने परिसर स्थित फार्मेसी पहुंचा।
BHU Sir Sunderlal Hospital परिसर का है मामला
जहां पर उसको दवा की कीमत 55 हजार रुपये बताई गई। यह सुनकर वह बिल्कुल घबरा गया फिर वह बहार निकला और मेडिकल भाव का पता किया तो दवा मात्र 16 हजार रुपये में मिल रही थी। इसकी शिकायत मरीज ने इलाज कर रहे डॉक्टर से की तो रेडियोथेरेपी विभाग के एक रेजीडेंट ने इसकी शिकायत चिकित्सा अधीक्षक को कर सारी बात बताई।
फार्मेसी संचालक को बुलाकर की पूछताछ
जिसके बाद समस्त मामले की जांच प्रारम्भ कर दी गई। वहीं फार्मेसी संचालक को बुलाकर मंगलवार को इस बारे में पूछताछ भी की गई। अपनी क्षमता के अनुसार बिहार के भटनहिया निवासी कैंसर के मरीज ने पहले अपना इलाज कराया फिर जब उसकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगी तो उसने मुख्यमंत्री से सहायता के लिए गुहार लगाई।
मरीज को विवेकाधीन कोष से मिली आर्थिक सहायता
हम आपको बता दे कि उसे एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि विवेकाधीन कोष से मिली है। वहीं बीएचयू के रेडियोथेरेपी विभाग के एक डॉक्टर के निर्देशन में उसका इलाज चल रहा है। कीमोथेरेपी की सलाह मरीज को डॉक्टर ने दी। जिसके लिए जब वह परिसर स्थित फार्मेसी पर दवा लेने पहुंचा तो उसे इसकी कीमत 55 हजार रुपये बताई गई।
विवेकाधीन कोष से दो लाख मिलती है आर्थिक सहायता
बता दे कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से एक से दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता भी कैंसर जैसी भयानक बीमारी से लड़ रहे मरीजों को सस्ते दाम पर दवा मिल सके इसके लिए दी जाती है। जिसका पूरा लाभ मरीज को नहीं मिला पता है वजह यह है कि इसकी मानीटरिग नहीं हो पाती है।