PM Modi ‘एक जनपद एक उत्पाद’ वाराणसी समिट में पहुंचे

PM Modi ‘एक जनपद एक उत्पाद’ वाराणसी समिट में पहुंचे

वाराणसी: देश के PM Modi ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के वाराणसी के पहले समिट में पहुंचे। यह राज्य के छोटे शहरों और छोटे जिलों के स्थानीय लोगों का कौशल बढ़ाने और देशी व्यापारों, हस्तकलाओं और उत्पादों की पहुंच बढाने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया हैं। PM Modi के साथ इस दौरान सीएम योगी भी उपस्थित रहे। वाराणसी और पूर्वांचल हस्तशिल्पियों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण करने सहित उनके कला की जानकारी भी यहां पर वह ले रहे हैं।

सत्यदेव पचौरी ने PM Modi को सभी पहलुओं से कराया रूबरू

हम आपको बता दे कि सभी पहलुओं से टीएफसी में प्रदेश सरकार के खादी, ग्रामोद्योग, सेरीकल्चर, कपड़ा, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और निर्यात संवर्धन मंत्री सत्यदेव पचौरी ने PM Modi सहित सीएम को भी रूबरू कराया।

रोजगार के अवसर भी लोगों को होंगे प्राप्त

ज्ञात करावा दे कि ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना का लक्ष्य राज्य के छोटे शहरों सहित छोटे जिलों के स्थानीय लोगों का कौशल बढ़ाने समेत देशी व्यापारों, हस्तकलाओं और उत्पादों की पहुंच बढ़ाना ही है। इसमें सम्मलित है हस्तशिल्प, अभियंत्रण सामग्री, खाद्य प्रसंस्करण, दरी, सिले-सिलाए कपड़े, चमड़े के सामान व अन्य। इन सबसे लोगों को एक तरफ जहां रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे वहीं दूसरी तरफ वह विदेशी मुद्रा भी अर्जित कर सकेंगे।

PM Modi ने किया ऋण वितरण

बता दे कि PM Modi ने लाभार्थियों से संवाद करने के साथ ही बुनकरों को ऋण वितरण सहित किट वितरण भी किया। इस दौरान विश्वनाथ कारीडोर से सम्बंधित कार्यों का प्रजंटेशन भी पीएम देखेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं PM Modi के समक्ष बदलते बनारस का प्रजेंटेशन भी किया जाएगा। वाराणसी और देश की जनता को 298 करोड़ की सौगात PM Modi दे रहे हैं।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles