Varanasi: वर्दीं में नजर आएंगे परिवहन निगम के चालक-परिचालक

Varanasi: वर्दीं में नजर आएंगे परिवहन निगम के चालक-परिचालक

Varanasi. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन के मद्देनजर जहां एक तरफ Varanasi में तैयारी जोरों पर है वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज में अर्धकुंभ के लिए तैयारी जोरों पर है। इस दौरान परिवहन निगम भी यात्रियों के बीच विश्वास को लेकर गंभीरता दिखा रहा है।

निगम द्वारा जारी किया गया फरमान

जिसके लिए अपने सभी बसों के चालक-परिचालकों को हर दशा में वर्दी पहनकर ड्यूटी करने का फरमान निगम द्वारा जारी किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं संविदा कर्मियों को भी प्रथम बार वर्दी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। जिसको ले करके सभी डिपो के एआरएम को निर्देशित भी कर दिया गया है कि वे इस व्यवस्था को एक हफ्ते में सुनिश्चित करा दें। वहीं निगम ने स्थायी बस चालकों और परिचालकों को यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए वर्दी में रहने का आदेश दिया है। जिसके लिए खाकी और स्लेटी रंग की वर्दी को निश्चित भी किया गया है, पर वे वर्दी में नहीं रहते हैं।

निगम प्रवासी भारतीय सम्मेलन तैयारी को लेकर दिखा रहा गंभीरता

जिससे कारण से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं निगम ने प्रयागराज में शुरू हो रहे अर्धकुंभ और Varanasi में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर तैयारियों को ले करके गंभरता से जुट गए है। इसके साथ ही सभी संविदा कर्मचारियों को अब वर्दी देने का फैसला लिया गया है। साथ ही इसको लेकर के आदेश भी जारी कर दिए गए है।

डेढ़ वर्ष पूर्व नियमित चालकों को उपलब्ध कराई गई थी वर्दी

हम आपको बता दे कि वहीं Varanasi के आरएम केके शर्मा का कहना है कि नियमित चालकों को तकरीबन डेढ़ वर्ष पूर्व ही वर्दी उपलब्ध करा दी गई थी। वहीं निगम द्वारा मिले नये आदेश के तहत संविदा पर तैनात बस चालकों सहित परिचालकों को भी अब वर्दी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसको लेकर के सभी एआरएम को निर्देशित किया गया है कि वे एक हफ्ते में वर्दी चालक-परिचालकों को उपलब्ध कराना निश्चित करें, जिससे उन्हें पहचानने में यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles