Chandauli में पशु लदा ट्रक घर में घुसा, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

Chandauli में पशु लदा ट्रक घर में घुसा, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

वाराणसी: Chandauli में एक खतरनाक हादसा हुआ जिस कारण नए साल की शुरुआत ही एक परिवार के लिए दुख के साथ हुई। मंगलवार तड़के पशुओं से लदा ट्रक Chandauli के इलिया थाना क्षेत्र के मालदह गांव में अनियंत्रित होकर कच्चे मकान में घुस गया। जिस वजह उस हादसे में एक ही परिवार के घर में सो रहे सात लोगों की मृत्यु हो गई।

जख्मी लोगों को Chandauli जिला अस्पताल भेजा गया

जैसे ही ट्रक पलटा वैसे ही गांव में हड़कंप मच गया। वहीं एक पुरुष सहित दो महिला और तीन बच्चे भी मृतकों में सम्मलित हैं। वहीं दो लोग जो की घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे उन्हें Chandauli जिला अस्पताल में भेजा गया। वहीं घटनास्थल पर सूचना मिलने के बाद भी मौके पर 4 घंटे बाद पुलिस पहुंची।

मौके पर डीएम और एसपी पहुंचे

वहीं जब पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेने का प्रयास किया गया तो दो ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया। पुलिस हो रहे पथराव के कारण पीछे हट गई। वहीं डीएम के पहुंचने पर ही ग्रामीण शव को उठाने देंगे इसपर अड़े हुए हैं। इन सबके बाद मौके पर डीएम और एसपी जा पहुंचे। शासन को एसपी ने सीओ के खिलाफ पत्र लिखा जिसपर पांच पुलिस कर्मी समेत थानाध्यक्ष और एसआई एवं डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। वहीं मृतक के परिजनों को डीएम ने पांच लाख रुपए मुआवजा सहित प्रधानमंत्री आवास और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की।

मड़ई में सो रहे थे परिवार के सात लोग

बता दे कि कल्लू राम का परिवार यूपी- बिहार के बॉर्डर पर स्थित मालदह गांव में सड़क किनारे कच्चे मकान में रहता था। सोमवार की रात मड़ई में परिवार के सात लोग सो रहे थे। तभी रात में वहां से पशुओं से भरा ट्रक गुजरा। जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर पुलिस के पीछा किए जाने पर तेज रफ्तार में भागने लगा। इसी दौरान उसने स्टेयरिंग से अपना नियंत्रण खो दिया और कल्लू राम के कच्चे मकान में ट्रक जा घुसा।

घटना के बाद चालक भाग निकला

इस घटना में कल्लू राम की पत्नी श्यामा देवी (60), सुहागिन (25), रामकिशुन (27), रामकिशुन के चार बच्चे निशा (8) सहित मोलू (5), मुन्नी (4), गोलू (3) की मृत्यु हो गई। वहीं कल्लू राम घर के मुखिया सिवान में सोए थे, जिससे वजह से उनकी जान बच गई। वहीं परिवार में अब कल्लू राम और एक बेटा मुनीम बचे हैं। वहीं इस घटना के बाद चालक भाग निकला।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles