Varanasi ATS ने बरामद किए आठ लाख के नकली नोट, एक गिरफ्तार
वाराणसी: उत्तर प्रदेश Varanasi ATS को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। Varanasi ATS ने एक अपराधी को आठ लाख रूपये जाली नोट सहित गिरफ्तार किया है। वहीं Varanasi ATS ने अपराधी को पूछताछ के बाद शिवपुर थाने को सुपुर्द कर दिया।
400 जाली नोटों के साथ किया गया गिरफ्तार
सोमवार की रात Varanasi ATS ने शिवपुर थाना अंतर्गत गिलट बाजार से आठ लाख के दो हजार के 400 जाली नोटों के साथ बिहार के पूर्वी चंपारण के नोनिया निवासी नवीन कुमार को गिरफ्तार किया। Varanasi ATS के निरीक्षक शैलेंद्र त्रिपाठी को जानकारी मिली थी कि जाली नोटों की खेप बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के मालदा होते हुए वाराणसी से पुणे जाने वाली है। एटीएस इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ इस सूचना को सर्विलांस और मुखबिरों के सहारे विकसित कर गिलट बाजार में घेरेबंदी की।
चिन्हित कर लिया गया हिरासत में
नवीन को मुखबिर की सहायता से चिन्हित कर हिरासत में लिया गया एवं जाली नोट को उसकी तलाशी के दौरान बरामद करके पूछताछ प्रारम्भ की गई। वहीं पूछताछ में यह ज्ञात हुआ कि वह ट्रैन द्वारा आया था। वहीं लखनऊ रवाना होने से पहले वो ट्रेन से आया और फिर अपने एक नजदीकी से मिलने के लिए गिलट बाजार गया तथा लखनऊ की बस पर बैठने के लिए खड़ा था। इसी दौरान Varanasi ATS की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं Varanasi ATS के अनुसार आरोपी जाली नोट बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के मालदा से लाकर महाराष्ट्र के पुणे ले जाकर बेंचता। साथ ही नवीन से यह पूछताछ भी जारी है कि वह गिलट बाजार में किससे मिलने के लिए आया था तथा उसके संपर्क में और कितने लोग हैं, इस को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के आधार पर होगी कार्रवाई
हम आपको बता दे कि अक्तूबर में जिले सहित चंदौली, मऊ और आजमगढ़ से जाली नोटों के साथ चार आरोपियों को Varanasi ATS ने गिरफ्तार किया था। तब से अब तक 12 लाख 90 हजार के जाली नोट Varanasi ATS बरामद कर चुकी है। एटीएस के निरीक्षक शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के गिरोह से जुड़ा हुआ है गिरफ्तार किया गया नवीन। बिहार और पश्चिम बंगाल तक है गिरोह की जड़े। वहीं गिलट बाजार में नवीन किससे मिलने आया और उसके संपर्क में और कौन लोग हैं इस संबंध में उससे मिली जानकारी के आधार पर ही कार्रवाई होगी। यह गिरोह स्टाम्प पेपर की मदद से चीन निर्मित प्रिंटर के सहारे जाली नोट बनाने में भी एक्सपर्ट है।