मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की Rahul Gandhi को नसीहत, संगम में डुबकी लगाकर करें पापों का प्रायश्चित
वाराणसी: भाजपा प्रवक्ता और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने वाराणसी में कहा कि कुंभ 15 से जनवरी से लगने जा रहा है। जिसमें तकरीबन 15 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। इस कुंभ संगम में Rahul Gandhi आयें और डुबकी लगाए और अपने पापों का प्रयाश्चित करें। यह संदेश मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राहुल गांधी को दिया।
राहुल गांधी ने राफेल पर बोले झूठ पर झूठ
हम आपको बता दे कि मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह यही पर शांत नहीं हुए बल्कि उन्होंने आगे कहा कि Rahul Gandhi आए और पिछले दो वर्षों में राफेल पर जो झूठ पर झूठ उन्होंने बोला है उसका प्रयाश्चित वह संगम में डुबकी लगाकर कर जाए। उनको गंगा मैया अवश्य ही माफ़ कर देंगी।
उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाराणसी पहुंचे थे स्वास्थ्य मंत्री
उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाराणसी पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक में Rahul Gandhi सहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने इमरजेंसी में आन्दोलन करने वाले लोगों की 25 हज़ार रूपये पेंशन योजना को समाप्त करने के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिए गए फैसले पर कहा कि वह पूर्व पीएम इंदिरा गाँधी के तीसरे पुत्र हैं।
इमरजेंसी आन्दोलनकारियों की पेंशन रोकना है दुर्भाग्यपूर्ण
वहीं उन्होंने कहा कि इमरजेंसी लगवाने में कमलनाथ जी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान था इस कारण से ही उनकी मानसिकता भी इमरजेंसी वाली है उन्होंने आते ही इमरजेंसी के आन्दोलनकारियों की पेंशन को रोक दिया है जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। फिर कहा कि एक ऐसे व्यक्ति को Rahul Gandhi और कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बना दिया है जिसका 1984 के दंगे में हाथ था। इस तरह के व्यक्ति से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं।