नामजद SP Leader Lalu Yadav छात्रसंघ चुनाव के बाद हुई मारपीट में हुए गिरफ्तार
वाराणसी: गुरूवार कोकोतवाली पुलिस ने हरिश्चंद्र महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव परिणाम के बाद हुई मारपीट में नामज़द SP Leader Lalu Yadavको गिरफ्तार कर लिया। मारपीट के इस मामले में नामजद एफआईआर SP Leader Lalu Yadav के विरुद्ध की गयी थी।
घर में घुसकर की थी मारपीट
हम आपको बता दे कि दवा व्यवसाई के घर में घुसकर सप्तसागर मंडी में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी समन कुमार यादव के पिता SP Leader Lalu Yadav व उनके सहयोगियों द्वारा मारपीट की गई थी, जिसमें दवा व्यवसाई विनोद यादव सहित उनके दो अन्य परिजन भी जख्मी हो गए थे। इस मामले के सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हारे हुए प्रत्याशी समन यादव के पिता SP Leader Lalu Yadav व उनके भाइयों ने 16 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव संपन्न होने के बाद सप्तसागर मंडी निवासी विनोद यादव के घर में घुसकर न सिर्फ उनको बल्कि उनके पुत्र व आशीष यादव अन्य सदस्य को भी मारापीटा साथ ही महिलाओं के साथ अभद्रता भी की।
थाना प्रभारी ने कहा जल्द होगी अन्य की गिरफ्तारी
बता दे कि इस मामले के सम्बन्ध में कोतवाली थाने में विनोद यादव ने नामज़द ऍफ़आईआ भैया लाल यादव सहित SP Leader Lalu Yadav, दशरथ यादव, विनोद यादव, अमन यादव, राहुल यादव, रोहित यादव और अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई थी। वहीं इस मामले के सम्बन्ध में अभियोक्तों की तलाश उसी दिन से की जा रही थी। SP Leader Lalu Yadav को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात करावा दे कि आईपीसी की धारा 323/ 504/104/ 452/ 354/ 506/ 307/ 147/ 148/ 149 में चालान कर पकड़े गये SP Leader Lalu Yadav का चालान कर जेल भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।