CM Yogi Adityanath दो दिवसीय दौरे पर कल वाराणसी आएंगे, गीत रामायण में होंगे शामिल
वाराणसी: गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर उतर प्रदेश के CM Yogi Adityanath बनारस आएंगे। इस दौरान CM Yogi Adityanath 10 व 11 जनवरी को महराष्ट्र सरकार की तरफ से आयोजित होने वाले गीत रामायण कार्यक्रम में सम्मलित होंगे।
इलाहाबाद से वाराणसी पहुंचेंगे सीएम
हम आपको बता दे कि केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) केजे अल्फोंस सहित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। वहीं CM Yogi Adityanath 10 जनवरी की शाम को इलाहाबाद से वाराणसी पहुंचेंगे और पहुंचने के साथ ही वह सारनाथ के विकास के संबंध में स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत बैठक करेंगे। ज्ञात करावा दे कि कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण इस दौरान किया जाएगा।
टेंट सिटी का करेंगे निरीक्षण
इन सबके बाद वह गीत रामायण कार्यक्रम जो कि संत कबीर मार्ग स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित है में भाग लेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं CM Yogi Adityanath प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों के लिए 11 जनवरी को सुबह निरीक्षण के लिए ऐढ़ें स्थित टेंट सिटी सहित हस्तकला संकुल और बड़ालालपुर स्टेडियम का भी दौरा करेंगे। इन सबके बाद समीक्षा बैठक हस्तकला संकुल में करेंगे। फिर वह दिल्ली के लिए दोपहर में रवाना हो जाएंगे।
मेहमानों को दिया जाएगा विशेष किट
बता दे कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए शहर में जहां प्रवासी आने वाले है वहीं समय समय पर सभी मंत्री भी प्रवासी भारतीय सम्मलेन की तैयारियों को देखने के लिए शहर में आते रहते है। प्रवासियों के रहने खाने घूमने सुरक्षा आदि की तैयारियां जोरों शोरों पर है। प्रशासन की टीमें प्रवासी भारतीयों की सुविधा के लिए वाराणसी एयरपोर्ट पर ही तैनात रहेंगी। वहीं मेहमानों को वाराणसी एयरपोर्ट पर विशेष किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें रखी गई चीज़ो में लोकल सिम सहित काशी के बारे में लीफलेट व अन्य चीजें भी शामिल होंगी।