बनारस में बढ़ेंगे Kumbh Ticket Counter, तैयारियों में जुटा रेलवे प्रशासन

बनारस में बढ़ेंगे Kumbh Ticket Counter, तैयारियों में जुटा रेलवे प्रशासन

वाराणसी: रेल प्रशासन ने भी प्रयागराज कुंभ मेला को देखते हुए आने जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए तैयारियां प्रारम्भ कर दी है। इसके लिए Kumbh Ticket Counter की गिनती में बढ़ोतरी की जा रहीं है वहीं एनाउंस सिस्टम को भी बेहतर बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त हाई रेजुल्यूशन वाले सीसी कैमरे सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए जा रहे हैं। वहीं प्रतीक्षालय की क्षमता विकास का कार्य भी किया जा रहा है।

Kumbh Ticket Counter कैंट व मंडुवाडीह में होंगे

हम आपको बता कि विशेष इंतजाम बनारस में कैंट रेलवे स्टेशन सहित मंडुवाडीह व सिटी रेलवे स्टेशनों पर भी किए जा रहे हैं। वहीं दोनों एंट्री पर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश सुरक्षा व स्वास्थ्य कर्मियों को भी दे दिए गए हैं। 80 से ज्यादा कैमरे तो सिर्फ कैंट रेलवे स्टेशन पर लगाए गए हैं, जिनकी संख्या अभी और भी बढ़ाई जा रही है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम मंडुवाडीह व सिटी पर भी किए जा रहे हैं। वहीं जीआरपी की अस्थाई मेला चौकी मंडुवाडीह में बनाई जा रही है। जहां पर स्टाफो की संख्या तकरीबन 100 तक रहेगी। इन सबके साथ ही टिकट बांटने की व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है जिसमें जनरल काउंटर के अलावा एटीवीएम मशीनों पर भी सहायकों की सहायता से टिकट बांटे जाएंगे।

Kumbh Ticket Counter से होगी यात्रियों को आसानी

जनरल टिकट को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने भी बनाए गए अपने ऐप का प्रचार प्रसार प्रारम्भ कर दिया है, जिससे सभी यात्रियों को आसानी होगी। वहीं मंडुवाडीह सहित कैंट व सिटी पर एनाउंस आदि की व्यवस्था की जा रही है। सर्कुलेटिंग एरिया में कैंट रेलवे स्टेशन पर बेंच भी लगाए गए हैं जिससे ट्रेन का इंतजार करने में यात्रियों को सरलता हो। वहीं एडीआरएम वाराणसी रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि सीसी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन का प्रयास भी जरूरत पड़ने पर किया जायेगा।

बनारस से प्रयागराज तक चलने वाली ट्रेनों की संख्या 150

बताते चले कि बनारस से प्रयागराज तक चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों की संख्या जहां 100 है। वहीं 150 मौजूदा ट्रेनों की संख्या बनारस से प्रयागराज तक चलने वाली ट्रेनों की है। जिसकी दूरी-124 किलोमीटर, मंडुवाडीह से लगने वाला समय 2 घंटे 25 मिनट है तो वहीं कैंट रेलवे स्टेशन से लगने वाला समय दो घंटे 40 मिनट है। 140 से 170 रूपये स्लीपर का किराया, 495 से 540 थर्ड एसी का किराया, 700 से 745 सेकेंड एसी का किराया, 1245 फर्स्ट एसी का किराया और 30 रुपये किराया जनरल टिकट का है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles