बनारस में Heritage Medical hostel की छत पर मिला स्टाफ नर्स का शव
वाराणसी: मंगलवार को Heritage Medical hostel की छत पर पूजा राय (24) रोहनिया थाना अंतर्गत भदवर स्थित हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्टाफ नर्स मृत पड़ी मिली। वहीं मृत पूजा के पास ही बेहोशी का इंजेक्शन सहित सिरिंज पड़ी हुई थी। पुलिस द्वारा जानकारी मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
ननिहाल में हुई पूजा की देखभाल
हम आपको बता दे कि पुलिस के अनुसार यह मामला पहली नजर में आत्महत्या का लग रहा है पर इसकी वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। वहीं शायरी लिखी डायरी पूजा के कमरे से मिली है। सोमवार की रात वह व्हाट्सऐप से अपनी परिजनों के ग्रुप से बहार हो गई थी। पूजा राय जो कि गोरखपुर के बड़हलगंज थाना के विशुनपुरवा की रहने वाली थी उनकी देखभाल उनके पिता की मृत्यु के बाद आजमगढ़ के जीयनपुर स्थित ननिहाल में हुई। पूजा भदवर स्थित मेडिकल कॉलेज में बीते एक वर्ष से काम कर रही थी एवं यहीं के Heritage Medical hostel में रहती भी थी।
पुलिस से खबर मिलने पर कॉलेज पहुंची मां
बताते चले कि रूम पार्टनर के अनुसार सोमवार की रात तकरीबन एक बजे जब उसकी नींद खुली तो उसने पाया की पूजा अपने बिस्तर पर नहीं थी। जिस पर रूम पार्टनर ने सोचा कि पूजा ड्यूटी करने गई होगी। वहीं जब मंगलवार की सुबह एक युवती Heritage Medical hostel की छत पर टहलने के लिए गई तो उसने देखा की पूजा मृत पड़ी थी। वहीं पुलिस से खबर प्राप्त होने पर पूजा की मां नीता देवी और भाई सचिन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इस मामले के संबंध में इंस्पेक्टर रोहनिया ने बताया कि मौत किस कारण से यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट होगा। मामले में कार्रवाई परिजनों की तहरीर के आधार पर पड़ताल कर की जाएगी।