Mirzapur युवक के लिए नई बुलेट बनी काल, एक की मौत, एक घायल
वाराणसी: शनिवार सुबह ही Mirzapur में एक दर्दनाक घटना घटित हो गई। इस घटना में एक युवक की नई बुलेट ही उसके लिए काल बन गई। वहीं युवक का दोस्त इस वक्त जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
Mirzapur के निवासी थे रजनीकांत तिवारी
हम आपको बता दे कि शुक्रवार को ही रजनीकांत तिवारी (28) जो कि जिले के चौकी क्षेत्र के खम्हरिया गांव के निवासी है ने नई बुलेट खरीदी थी। जिसको लेकर वह शनिवार को मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी क्षेत्र के ददरा-हिनौता प्राचीन हनुमान मंदिर दशर्न के लिए अपने दोस्त अवनीश तिवारी(25) पुत्र शिवसागर तिवारी के साथ जा रहे थे। रजनीकांत तिवारी का दोस्त अवनीश ही उस समय बुलेट को चला रहा था।
दोनों शादी में होने जा रहे थे शामिल
बता दे कि मन्दिर दर्शन के बाद दोनों को ही वाराणसी किसी शादी में शामिल होने के लिए जाना था। शनिवार को जब वह दर्शन कर मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी क्षेत्र के ददरा-हिनौता प्राचीन हनुमान मंदिर के पास से मूड ही रहे थे कि तभी रजनीकांत की ट्रेलर की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
अवनीश तिवारी घटना में हुआ गंभीर जख्मी
वहीं उसका दोस्त अवनीश तिवारी इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया फिर उसे राजगढ़ अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। वहीं घरवालों के अनुसार शुक्रवार को ही रजनीकांत ने नई बुलेट खरीदी थी जिसे लेकर शनिवार को वह प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए गया था।
Mirzapur के रजनीकांत के शव को ट्रेलर घसीटता रहा
वहीं प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार घटना बहुत भयावह थी जिसमें रजनीकांत के शव को ट्रेलर घसीटते हुए पास के सड़क के किनारे बने हुए प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी को तोड़कर विद्यायल में जा घुसी। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार सहित चौकी प्रभारी राजगढ़ अखिलेश पांडे व मड़िहान कोतवाल विजय पटेल भी घटनास्थल पर जा पहुंचे। वहीं रजनीकांत के शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है।