500 मीटर के ‘गंगा पथ’ से नज़र आएगी Varanasi Development की गाथा, पीएम करेंगे शिलान्यास
वाराणसी: पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गोदौलिया चौराहे से प्राचीन दशाश्वमेध घाट तक की 500 मीटर की सड़क का कायाकल्प पर्यटन विभाग की तरफ से होने जा रहा है। इस मार्ग को ‘गंगा पथ’ का नाम दिया गया है।
Varanasi Development के तहत मार्ग का होगा सुन्दरीकरण
हम आपको बता दे कि बनारस आने वाले सैलानी गोदौलिया से होकर गंगा घाट जाना आसान समझते हैं। प्रतिदिन लाखों की तादात में लोग मां गंगा के लिए और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए यहीं से जाते है। इस मार्ग पर हमेशा ही लोगों की भीड़ होती है। पर्यटन विभाग की तरफ से चहल पहल को समायोजित रखने के लिए राजकीय निर्माण निगम इस मार्ग के सुन्दरीकरण की तैयारी कर रहा है। यदि अधिकारियों की माने तो इस कार्य का शिलान्यास आगामी वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी कर सकते हैं।
Varanasi Development के लिए निगम ने दिखाई तेजी
वहीं राजकीय निर्माण निगम के परियोजना निदेशक राम विजय सिंह ने इस सम्बन्ध में बताया है कि पर्यटन विभाग की तरफ से गंगा पथ में इस रास्ते को विकसित करने के लिए निगम ने काम को तेजी देने के लिए निर्माणकर्ता कंपनी के चयन की प्रक्रिया टेंडर आमंत्रित कर प्रारम्भ कर दी है। तकरीबन सात करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च इस निर्माण में आएगा। इस सुंदरीकरण कार्य में सड़क की सतह सुधारने पर मुख्य रूप से बल दिया जाएगा। वहीं पीएम द्वारा शिलान्यास का फैसला जिला प्रशासन और विभाग का होगा। वहीं अगर निर्माण निगम के अधिकारियों की माने तो पर्यटन विभाग के लिए निर्माण निगम द्वारा किए जा रहे दो कार्यों का शिलान्यास पीएम मोदी के बनारस आगमन के दौरान हो सकता है।