एनस्थीसिया देने के बाद Dr. Praveen Rai की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, पत्नी ने रिश्तेदार डॉक्टर पर लगाया हत्या का आरोप
वाराणसी: एनस्थीसिया का इंजेक्शन लगाए जाने के बाद शहर के एक क्लिनिक में मरीज की मृत्यु का मामला प्रकाश में आया है। सिगरा थाने में मृतक की पत्नी ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दें दी है। जानकारी के अनुसार गोरखपुर जिला बड़हलगंज इलाका निवासी Dr. Praveen Rai को नींद में खर्राटे लेने की बीमारी थी। इसी बीमारी के समबन्ध में वह अपने रिश्तेदार डॉ संदीप कुमार से मिले। सुंदरपुर इलाके में डॉ संदीप अपना प्राइवेट अस्पताल चलाते हैं।
7 मार्च को दिया गया था बेहोशी का इंजेक्शन
Dr. Praveen Rai ने अपनी पत्नी प्रतिमा राय को बीते 7 मार्च को सुबह 9 बजे कॉल करके बताया कि उन्हें बेहोशी का इंजेक्शन दिया जा रहा है। होश में आने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी से एक बार फिर से बात करने की बात कही। वहीं उनकी पत्नी को शाम में कॉल करके बताया गया कि गैलेक्सी अस्प्ताल महमूरगंज में उनके पोती का इलाज चल रहा है साथ ही यह भी कहा गया कि घाबरने की कोई बात नहीं है।
गैलेक्सी अस्पताल में प्रतिमा राय पहुंची थी पति को देखने
वहीं 11 मार्च की शाम महमूरगंज स्थित गैलेक्सी अस्पताल प्रतिमा राय अपनी ननद संग अपने पती को देखने पहुंची। वहां पहुंचकर आईसीयू में वेंटिलेटर पर उन्होंने अपने पती को गंभीर हालत में देखा। जब उन्होंने अपने पती Dr. Praveen Rai के समबन्ध में डॉक्टर से बात की तो उन्होंने कहा कि घबराने वाली कोई बात नहीं है पर मंगलवार 12 मार्च की रात 11 बजे उनके पति को डॉक्टरों ने अचानक से मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने इस मामले के समबन्द में डॉ संदीप कुमार पर साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने सिगरा थाने में तहरीर दें दी है।
पोस्टमार्टम के तथ्यों के आधार पर होगी करवाई
बताते चलें कि सीओ चेतगंज अंकिता सिंह ने इस मामले के समबन्ध में बताया है कि परिजनों के आरोप की वजह से डाक्टरों के पैनल के द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक के परिजनो ने इस बात के लिए हामी भर दी है। जो भी तथ्य पोस्टमार्टम के बाद सामने आएंगे उसपर करवाई की जाएगी।