Varanasi Police के हत्थे चढ़ा स्टूडेंट्स को मारपीट के लिए उकसाने वाला जिला बदर अपराधी

Varanasi Police के हत्थे चढ़ा स्टूडेंट्स को मारपीट के लिए उकसाने वाला जिला बदर अपराधी

वाराणसी: काफी लोग सब कुछ सोच समझ कर भी ऐसा काम कर बैठते है जिससे उनका पूरा जीवन ख़राब होने लगता है। वाराणसी पुलिस के हाथ भी एक ऐसा ही बदमाश लगा जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है।

Varanasi Police की गिरफ्त में आया बदमाश

जिला बदर अपराधी जो कि आए दिन स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को मारपीट के लिए उकसाकर हिंसा को फैलता है वह Varanasi Police की गिरफ्त में आ गया है। जिला बदर बदमाश विक्की कन्नौजिया जो कि इंग्लिशिया लाइन इलाके का रहने वाला है को सिगरा थाने की पुलिस ने अरेस्ट करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

विक्की कन्नौजिया को चेकिंग के दौरान किया गया गिरफ्तार

हम आपको बता दें कि रोडवेज चौकी इंचार्ज मिर्जा रिजवान बेग ने विक्की कन्नौजिया को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। विक्की के बारे में यह बताया जा रहा है कि वह स्कूल-कॉलेज के बाहर मारपीट की घटनाओं में शामिल होता रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं सिगरा थाने में उसके खिलाफ स्टूडेंट्स को उकसाकर पठन-पाठन को प्रभावित कराने जैसे तमाम मुकदमे दर्ज हैं।

Varanasi Police के मुताबिक विक्की है शातिर बदमाश

बताते चले कि Varanasi Police के मुताबिक विक्की एक बहुत ही शातिर प्रवृति का बदमाश है। उसको हिरासत में लेने के साथ ही उसके खिलाफ सिगरा पुलिस ने गुन्डा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसको जेल भेजे जाने के साथ ही पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करने में लगी है। बदमाश को पकड़ लिए जाने से अब स्कूल कॉलेज में इस तरह के अपराध मे कमी आएगी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.