वाराणसी में बोलें CM Yogi जो काम कोई सरकार नहीं कर पाई, उसे पीएम मोदी ने कर दिखाया
वाराणसी: भाजपा ने विजय संकल्प सभा के तहत लोकसभा चुनाव 2019 को जीतने के लिए अपनी समस्त ताकत लगा दी है। इसी को ध्यान में रखते हुए चुनावी प्रचार को धार देने के लिए प्रदेश के CM Yogi पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हैं।
CM Yogi प्रचार अभियान करेंगे प्रारम्भ
हम आपको बता दें कि विजय संकल्प सभा कर CM Yogi प्रचार अभियान का प्रारम्भ करेंगे। सीएम योगी जनसभा को संबोधित करने के लिए नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज के मैदान में जा पहुंचे। CM Yogi ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि काशी की जनता बहुत खुशकिस्मत हैं की वह पीएम का चुनाव करेगी।
पीएम के नेतृत्व में देश कर रहा प्रगति
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए CM Yogi ने कहा कि ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने सर्वोच्च स्थान हासिल न किया हो, अगर मोदी है तो ही यह सब संभव है। CM Yogi ने यह भी कहा गया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में हर तरफ प्रगति हो रही है फिर चाहे वह मामला आर्थिक हो या सामाजिक। हाल ही में कुंभ का आयोजन भी प्रयागराज में बहुत ही अच्छी तरह किया गया जबकि लोग पहले गंदगी की वजह से कुंभ में नहीं आते थे, पर इस बार सब कुछ परिवर्तित हो गया।
पीएम ने लोगों के लिए खोला अक्षय वट
CM Yogi ने कहा कि प्रयागराज कुम्भ में स्न्नान के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री भी अपने परिवार सहित आए और स्न्नान किया। वहीं अब से पूर्व में श्रद्धालुओं के लिए जहां अक्षय वट नहीं खोला गया था वहीं पीएम मोदी द्वारा इस बार इसे सभी के लिए खोलेने का कार्य किया गया। कुंभ के दौरान पीएम मोदी ने न सिर्फ स्नान किया बल्कि सफाई कर्मियों के पैर भी धोए, त्रेता युग के बाद पीएम मोदी द्वारा पहली बार यह कार्य हुआ।
CM Yogi ने विपक्षियों पर बोला हमला
सिर्फ इतना ही नहीं सभी लोगों ने अविरल गंगा व निर्मल गंगा की परिकल्पना को साकार होते हुए भी देखा। CM Yogi ने इन सब के साथ ही विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने वह सारे कार्य किए जो कांग्रेस, सपा और बसपा के कार्यकाल में होना संभव ही नहीं था।