कच्ची अवैध शराब के साथ Sigra Police ने एक व्यक्ति को दबोचा
वाराणसी: Sigra Police ने प्राप्त जानकारी के मुताबिक मरी माई नील काटेज कालोनी के पास से एक व्यक्ति को धर दबोचा है। हम आपको बता दें कि वाराणसी पुलिस अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है जिसके तहत ही व्यक्ति को पकड़ा गया। पुलिस ने व्यक्ति के पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।
Sigra Police ने अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज किया
वहीं पुलिस के अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति निवासी शिवपुर काशीराम आवास का सरवन सिंह हैं। फिलहाल Sigra Police सम्बंधित धाराओं में गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दें कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहें सब इंस्पेक्टर मिर्जा रिजवान बेग चौकी प्रभारी रोडवेज सहित हेड कॉन्स्टेबल सतीश मिश्र और हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार सिंह व कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश थाना सिगरा।
कुछ दिनों पहले बरामद की गई थी 40 लाख की अवैध शराब
ज्ञात करावा दें कि अभी कुछ दिनों पहले भी अवैध शराब के कारोबार पर वाराणसी पुलिस जो की निरंतर अंकुश लगा रही है ने लगातार 40 लाख की अवैध शराब बरामद की थी। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर उन्होंने उस ट्रक को पकड़ा था जिसमें से 550 पेटी अवैध शराब बरामद की गई थी जिसकी कुल कीमत 40 लाख रूपये आंकी गयी थी। जब Varanasi Police ने ट्रक संख्या UK 08 CA 9681 को मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर रोककर चेक किया तो पाया था कि गाड़ी के केबिन के अन्दर सीट के नीचे एक फर्जी नम्बर प्लेट थी जिसमें दोनो तरफ क्रमशः UP 78 AG 7310 व UP 80 Z 1717 लिखा था।
अवैध शराब के साथ ही मिली थी अधार कार्ड कि छाया प्रति
वहीं इसके अतिरिक्त 550 पेटी (26400 शीशी यानि कुल 4752 लीटर) अवैध शराब जिस पर CRAZY ROMEO FOR SALE IN ARUNACHALPRADESH ONLY लिखा हुआ था पाई गई थी। जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रूपए आंकी गयी थी और इसके साथ ही 01 रजिस्ट्रेशन फार्म जो की 23 नं0 के रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र था वह भी मिला था। जिसपर UK 08 CA 9681 नंबर वाहन स्वामी खुशनुद पुत्र मसरूर, मोहल्ला चौथाई, सलेमपुर महदूद, हरिद्वार उत्तराखण्ड का लिखा हुआ पाया गया था। इन सबके साथ ही नम्बर लिखी हुई एक अधार कार्ड कि छाया प्रति भी मिली थी।