Bank Accounts पर होगी नजर, एक लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन पर देना होगा जवाब

Bank Accounts पर होगी नजर, एक लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन पर देना होगा जवाब

वाराणसी: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पैसे की लेन देन आदि को लेकर काफी कड़ी नजर रखी जा रही है और भला रखी भी क्यों न जाए अगर किसी चुनाव को सबसे जयादा कोई चीज़ प्रभावित करती है तो वह है पैसा।

Bank Accounts में एक लाख से ऊपर की जमा निकासी पर होगी पूछताछ

हम आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए खुद को मजबूत कर लिया है। चुनाव के मद्देनजर Bank Accounts पर भी इस बार कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी Bank Accounts से अगर नगद निकासी या जमा एक लाख से ऊपर की होती है तो चुनाव आयोग इसको लेकर पूछताछ कर सकती है।

Bank Accounts में पैसे डिपाजिट या विदड्राल किए जाने पर होगी जांच

बताते चलें वाराणसी के डीएम सुरेन्द्र सिंह व डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर ने इस सम्बन्ध में बात करते हुए कहा है कि यदि पिछले दो महीने के दौरान किसी भी Bank Accounts से एक लाख या इससे अधिक की रकम की जमा-निकासी नहीं हुई है और अब अचानक चुनाव के समय Bank Accounts में पैसा डिपाजिट या विदड्राल किया जाता है तो निर्वाचन अधिकारी द्वारा इसकी जांच की जा सकती हैं।

इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताई ये बात

ज्ञात करावा दें कि इस समबन्ध में उनके द्वारा यह भी बताया गया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को ऐसे एकाउंट्स की जांच सौंप दी जाएगी। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि किसी एक ही Bank Accounts से अलग अलग खातों में आरटीजीएस द्वारा रुपये जमा कराने पर भी जांच की जाएगी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.