रावण के दहन के साथ होगी बुराई पर अच्छाई की विजय 

रावण के दहन के साथ होगी बुराई पर अच्छाई की विजय 

वाराणसी। नवरात्रि के दसवें दिन रावण का दहन बुराई पर अच्छाई की विजय के रूप में मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दशमी के ही दिन मर्यादा पुषोत्तम भगवान श्री राम ने रावण का वध करके इस संसार को रावण के कुकर्मों से मुक्ति दिलायी थी। 

पूरे देश में दशमी के दिन रावण का दहन किया जाता है और रावण के दहन को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। रावण दहन के साथ रावण के भाई कुम्भकर्ण और रावण के पुत्र मेघनाथ के पुतलें का भी दहन किया जाता है। 

पूरे देश की भांति वाराणसी के डीरेका परिसर में रावण दहन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। डीरेका में इस वर्ष 70 फिट ऊंची रावण की प्रतिमा तैयार की गयी है। पिछले एक महीने से इस प्रतिमा की तैयारी की जा रही है और काशी के मुस्लिम भाइयों के द्वारा इस प्रतिमा को तैयार किया जाता है। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles