गांव के एक मात्र जर्जर विद्यालय, बड़ी घटना को दे रहा दस्तक 

गांव के एक मात्र जर्जर विद्यालय, बड़ी घटना को दे रहा दस्तक 

वाराणसी। आराजीलाइन ब्लॉक के जक्खिनी गांव के प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है। वहीं कई बच्चों की पढ़ाई करने का रूम तो खंडहर में तब्दील हो चुका हैं। जो कमरे खस्ताहाल में बचे हैं उसी में छोटे बच्चे प्रतिदिन पढ़ाई करने में मजबूर हैं। अब तक प्राइमरी स्कूल की हेडमास्टर सुषमा सिंह की ओर से बताया गया कि इस प्राइमरी विद्यालय में कुल 6 अध्यापक है।

पूरे विद्यालय में 101 बच्चे पढ़ते है। उनके मुताबिक कई बार विभागीय अफसरों से पुराने हो चुके स्कूल भवन को लेकर शिकायत दर्ज की गई तो वहां से विद्यालय में शिक्षण कार्य ना कराये जाने की नसीहत दिया गया। उन्होंने बताया इस प्रकरण पर अबतक प्रशासन की तरफ से अभी कोई कार्यवाही नही की गई है।

प्रधान ने बताया कि अभी बेसिक शिक्षा विभाग नहीं ध्यान नहीं दे रहा है, लेकिन अनहोनी कभी भी हो सकती है। एक कमरा ठीक था उसकी भीर दीवारे फट गई हैं। छत में दरार है। बारिश के दौरान पानी टपकता है। वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव है। खाने पीने की भी व्यवस्था नही है। प्रशासन की लापरवाही के चलते बच्चों की भी संख्या कम रहती है। fVAYL7Ii9bY

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles