लंका पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखो के सामान के साथ गिरफ्तार हुए 6 चोर
वाराणसी: जब से सूबे में योगी सरकार सत्ता में आयी है अपराधियों की धर पकड़ में काफी तेज़ी आयी है। इसी क्रम में वाराणसी पुलिस ने 6 शातिर चोरो को लंका थाना क्षेत्र की मरुतिनगर से लाखो की चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान दो शातिर चोर मौके का फायदा उठाकर वहां से लाखो का माल लेकर चम्पत हो गए।
एसएसपी वाराणसी रामकृष्ण भारद्वाज के आदेशानुसार जनपद पुलिस अपराध रोकने के तहत अपराधियों की धर पकड़ में लगी हुई। इसी क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 8 शातिर चोर मारूतीनगर स्थित नित्यानंद यादव के खाली प्लाट में चोरी के माल को बेचने की फिराक में हैं।
मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस फ़ोर्स ने मारूतीनगर स्थित नित्यानंद यादव के खाली प्लाट में छापे मारी की तो वहां चोरी के माल के साथ शुभम शर्मा, निवासी थाना लंका, वाराणसी, अंकित मौर्या निवासी थाना लंका, वाराणसी, रिपू चौहान निवासी थाना लंका, वाराणसी, दिनेश सहानी निवासी थाना लंका, वाराणसी, उत्तम राजभर निवासी थाना लंका, वाराणसी एवं तीरथ निवासी थाना लंका, वाराणसी को चोरी किये गये कीमती सामानों जैसे कैमरा, लैपटॉप, जेवर आदि के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस मामले पर बात करते थानाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि पकडे गये शातिर चोर बंद मकानों की रेकी कर उनका ताला तोड़कर चोरी करते थे। इनके पास से महंगे डिजिटल कैमरे, वीडियो कैमरे, चांदी और सोने के जेवर, लैपटॉप, टीवी, मोबाइल के साथ साथ एक चोरी की बाईक भी बरामद हुई है। फिलहाल सभी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।