भाजपा नेता के विवादित बोल, मोदी को कहा श्रीराम और मायावती को शूपर्णखा
वाराणसी: आज शहर के आयुक्त सभागार में ऊर्जा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुचे प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा समेत पूर्वांचल भर के विधायक और बिजली विभाग आलाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुयी उसके पश्चात मीडिया से बात करते हुए नंद गोपाल नंदी (कैबिनेट मंत्री, यूपी) ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि इस दल के हजार टुकड़े हो गए, कोई यहाँ गिरा कोई वहां गिरा। ये तुष्टिकरण की राजनीति करते थे, उनको बस टोपी और मजार या मस्जिद दिखता रहता था। आज वो सब जनेऊ पहनकर मंदिर में दर्शन करने का काम करते हैं।
अपने विवादित बयान पर ये बोले नंदी
हलाकि मीडिया से बात करते हुए नंद कुमार नंदी ने अपने विवादित बयान के विषय में कहा, मैंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी का आचरण बिलकुल श्रीराम के सामान है। वही मैंने सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी को हनुमान बताया था, क्योंकि वह सदैव हनुमान की तरह जनता के बारे में सोचते रहते हैं, तो इसमें गलत बात क्या है।
वही मायावती को शूर्पणखा कहने के बयान पर उन्होंने कहा कि किसी को भावना को ठेस पहुंचना उनका मकसद नही था। हम मर्यादा पुरुषोत्तम राम के भक्त हैं, हमलोग कोई ऐसी बात नही कर सकते हैं जो दूसरे समाज को निचा दिखने के लिए कही गयी हो।
गठबंधन के सवाल पर नंदी ने कहा कि मैं मायावती के साथ रहा हूँ और उनके हर एक कृत्य से वाकिफ हु। मायावती का मकसद प्रदेश का विकास नही, कैसे नोट बढ़े और कैसे वोट बढ़े बस यही उनके लिए सबसे अहम है।
मायावती दलित समाज के वोट को अपनी बपौती मानकर उसको बेचने का काम करती रही है, पर अब दलित समाज जागरूक हो गयी है, और वह स्वयं जानता है की उनके विकास का कार्य सिर्फ भाजपा ही करती है।