महात्मा गाँधी और महामना की प्रतिष्ठा बचाने के लिए बीएचयू के छात्रों ने शुरू की अनोखी मुहीम
वाराणसी: देश की धरोहर को बचाने हेतु बीएचयू के छात्रों ने एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसमे उन्होंने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है। मामला है लंदन में महत्मा गाँधी और महामना मदन मोहन मालवीय की इक दुर्लभ तस्वीर के नीलामी को लेकर बीएचयू के छात्र है छात्रों का कहना है की मालवीय जी हमारे पिता सामान है और महात्मा गाँधी देश के राष्ट्रपिता है और इनकी तस्वीरो का नीलाम होना काफी दुखदायी है।
इस बाबत हमसे बात करते हुए छात्रों ने कहा कि, सभी छात्रो ने इसके लिए मुहीम चलायी है जिसके लिए हमने सोशल सहारा लिया है। और हम चाहते है कि किसी भी तरीके से यह तश्वीर विदेश में न नीलाम हो पाए। हमारी सरकार से अपील है की किसी भी तरीके से इस तस्वीर की नीलामी रोककर इसे ख़रीदे, क्योंकि यह तश्वीर हमारे देश की धरोहर है इसलिए इसे देश में लाना चाहिए, और इसे ऐतहासिक धरोहर के रूप में हमारे देश के किसी संग्रहालय में रखा जाये।
नीचे दी गए लिंक पर आप इस पुरे ऑनलाइन ऑक्शन को देख सकते है,साथ ही इस खबर के लिखे जाने तक इस तश्वीर पर $19263 रुपये तक की बोली लग चुकी थी।